Best Selling Bike: धड़ल्ले से बिक रही है 75000 रुपये से भी कम क़ीमत की ये बाइक, 1 महीने में बिक गए लाखों मॉडल

होंडा सीबी शाइन पिछले महीने, यानी जुलाई 2023 में, हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरी सबसे बिकने वाली मोटरसाइकिल थी। स्प्लेंडर की सेल सीबी शाइन से दोगुनी है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्प्लेंडर बाइक को कम्यूटर बाइक के तौर पर पेश किया है। हीरो की ये बाइक 100cc से 125cc के इंजन में आती है।

टू-व्हीलर का भारतीय बाजार बहुत बड़ा है। आपको बता दें कि लगातार एक से बढ़कर एक धमाकेदार बाइक मार्किट में लांच हो रही है। लेकिन आज भी मोटरसाइकिल की मार्किट में हीरो मोटोकॉर्प की अपनी अलग पहचान हैं। लोग आज भी हीरो कंपनी पर उतना ही भरोसा करते हैं जितना की पहले से करते आ रहे है फिर चाहे बाइक स्प्लेंडर हो या कोई और हीरो की बाइक से हर किसी प्यार है। हीरो की ओर से आने और पिछले जुलाई में उसकी कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक रही।

Hero Splendor ने किया भारतीय टू-व्हीलर मार्किट पर कब्ज़ा

जुलाई महीने में इतनी हुई सेल 

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने Hero Splendor की 2.2 लाख यूनिट बेची हैं। पिछले महीने हीरो स्प्लेंडर ने Honda CB Shine, Bajaj Pulsar और TVS Apache को पीछे छोड़ दिया है। इस साल की शुरुआत से ही Hero Splendor बेस्ट टू -व्हीलर बाइक रही है।

हीरो स्पलेंडर को जुलाई 2023 में 2,28,847 लोगों ने खरीदा। पिछले साल के जुलाई महीने से अगर तुलना करें तो इस साल के जुलाई महीने की सेल में  8.61% की गिरावट दर्ज की गई है वहीं जुलाई 2022 में, 2,50,409 लोगों ने Hero Splendor ख़रीदा।

Hero Splendor Vs Honda CB Shine

होंडा सीबी शाइन पिछले महीने, यानी जुलाई 2023 में, हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरी सबसे बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है। स्प्लेंडर की सेल सीबी शाइन से दोगुनी रही है। आपको बता दें कि हौंडा कंपनी ने पिछले महीने CB Shine की 1,03,072 यूनिट बेची, वहीं बात करें अगर तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की तो वो है Bajaj Pulsar जिसे 87,958 लोगों ने खरीदा।

सबको क्यों पसंद है Hero Splendor

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर को कंपनी ने कम्यूटर बाइक के रुप में पेश किया है। जो 100सीसी और 125 सीसी इंजन पावर  के साथ उपलब्ध है। स्प्लेंडर के कई मॉडल सेल सीरीज में हैं। इनमें Super Splendor, Super Splendor Xtec, Splendor Plus और Splendor Plus Xtec शामिल हैं।

कितनी है क़ीमत 

हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor सीरीज की शुरुआती एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 74,491 रुपये है। जो की हर आम आदमी के बजट में फिट बैठ जाती है। साथ ही इस बाइक की अच्छी माइलेज, डिज़ाइन और फीचर्स भी लोगो को बहुत पसंद है। इन्हीं सब विशेषताओं की वजह से भारतीय टू-व्हीलर बाजार में आज स्प्लेंडर बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गयी है।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment