Bigg Boss OTT 2 House Tour : देखें कैसा दिखता बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन का ‘BIG BOSS House’ इस थीम पर बनाया गया।

Bigg Boss OTT 2 House Tour: बिग बॉस ओटीटी हाउस का पहला वीडियो आया सामने आने पर पता चला की बिग बॉस OTT 2  में बिग बॉस इस बार भी कुछ धमाकेदार करने वाला है. रीसाइकिल थीम बेस बिग बॉस हॉउस को देख कर आप सभी भी हैरान होने वाले हैं।

बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड हैं। सभी जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट BIG BOSS House में धमाल मचाने वाले हैं। वहीं इस बार बिग बॉस हॉउस का इंटीरियर कैसा होगा? आइये जानते हैं –

बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन, 17 जून को प्रीमियर के लिए तैयार है। फैंस नये सीजन को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हैं। बिग बॉस के इस नए सीजन को इस बार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं, ऐसे में सभी बिग बॉस शो फैंस वीकेंड के वार से लेकर कंटेस्टेंट के लड़ाई-झगड़े को फिर से देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। शिल्पा शेट्टी के पति, राज कुंद्रा, सूरज पंचोली, कुणाल कामरा, योहानी, पूजा गौर, अविनाश सचदेव, आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा जैसे सेलेब्रेटी, इस बार इस सीजन के कंटेस्टेंट होने वाले हैं, इस बात को लेकर चर्चा है। अब बिग बॉस हाउस के इस नए सीजन की पहली झलक सामने आ गई है।

बिग बॉस ओटीटी 2 – बिग बॉस हाउस फर्स्ट फोटो

Bigg Boss OTT 2 House tour

BIG BOSS के इस बार के सीजन के घर को ओमंग कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है। ओमंग और प्रोडक्शन डिजाइनर वनीता ने रिसाइकल चीजों का इस्तेमाल कर उनमें मॉडर्न और यूथफुल वाइब दी है, घर के डिज़ाइन और लुक को देख कर बोलें तो यह घर किसी अजूबे से कम नहीं। प्लास्टिक की बोतलों से बने एंट्री गेट ने तो कमाल ही कर दिया यह काफी शानदार दिख रहा है।  वहीं गार्डन एरिया भी बनाया गया है जिसमें कुछ पेड़-पौधें देखे जा सकते हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स के बैठने के लिए सीटिंग एरिया में सोफे और चेयर्स लगे हुए हैं। ओवरऑल इस बार बिग बॉस के घर का डिज़ाइन हमेशा से काफी हटके है, जो देखने में एकदम मॉडर्न और युथफुल वाइब देने वाला है।

लिविंग रूम को बड़े खास तरीके से किया गया है डिजाइन

अगर बात की जाय बिग बॉस हाउस (Big Boss House) के लिविंग रूम एरिया की तो वो भी काफी सुंदर है। लिविंग रूम एरिया की सजावट को मैचिंग फर्श और दीवारों के साथ काफी अच्छा पिंक एस्थेटिक लुक दिया गया है। किचन को बायें छोर पर देखा जा सकता था, जबकि स्पेस डिजाइन के साथ बड़ा सा डाइनिंग टेबल वहॉं रखा गया है। लिविंग रूम में डाइनिंग टेबल के ऊपर गुलाबी रंग के बल्ब काफी अच्छे लग रहे हैं।

बिग बॉस हॉउस देखकर आप भी कहेंगे वाह

अगर बात की जाए बेडरूम एरिया की, तो इसे काफी कलरफुल रखा गया है। कई साइकेडेलिक टोन और पैटर्न देखने को मिलेंगें, जो गजब के वाइब्स दे रहे हैं. घर में कई डबल और सिंगल बेड, कई लाउंज एरिया भी है। वहीं घर में एक विशेष कौन है जिसका इंटिरियर व्हाइट है, वहां बड़े-बड़े ब्लॉक्स में बिग बॉस ओटीटी (BIG BOSS OTT) लिखा हुआ है। इसके अलावा हाउस में कंटेस्टेंट लिए जेल एरिया भी बनाया गया है, जहां कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से जाना होगा। हर बार की तरह फिटनेस का ध्यान रखते हुए इस सीजन भी जिम और स्विमिंग घर में हैं।

BIG BOSS OTT2 Release Date & Platform

बिग बॉस ओटीटी 2 को 17 जून से OTT प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट और जिओ सिनेमा पर देख पाएंगे।

 

Join the Discussion