BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के जरिए जैसे जियो और एयरटेल को टक्कर देने का इरादा किया है। इस बीच, वो अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं। दिवाली के मौके पर BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक फेस्टिव सीजन की तरह एक दिवाली ऑफर (BSNL Diwali Bonanza) की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत, कंपनी अपने सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत एक्स्ट्रा 3GB डेटा देगी। आइए, आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।
BSNL Recharge Diwali Offer
BSNL ने Twitter पर Diwali Bonanza ऑफर की घोषणा की है, और इसमें कहा है कि उनके 251 रुपये के प्लान में यूजर्स को 3GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को ग्राहक अपने नंबर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
BSNL RS 251 Pack Details
अब बात करते हैं इसके फायदों की, तो बीएसएनएल के 251 रुपये वाले डेटा प्लान के अंदर आपको बहुत सारा फायदा मिलता है। इस प्लान के तहत आपको 70GB का डेटा मिलेगा, जिसका मतलब आप इंटरनेट का बड़े मजे से इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह नहीं, इस प्लान में आपको OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी, और इसमें Zing भी शामिल है, जिससे आप मनपसंद वीडियो और एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं।
BSNL यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले! कंपनी दे रही मात्र ₹126 में पूरे 1 साल तक अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेटा…
वैसे तो, इस प्लान में 70GB डेटा होता है, लेकिन अब यहाँ आपको एक और बड़ा बोनस मिल रहा है। बीएसएनएल अब इस प्लान के साथ 3GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रहा है, इसका मतलब कुल मिलाकर आपको 73GB का डेटा एक्सेस मिलेगा। अब आप इंटरनेट सर्फ करने के साथ-साथ वीडियो देखने का भी मजा उठा सकेंगे।
BSNL Rs 251 Plan के जैसे जियो व एयरटेल पैक्स
आपकी जानकारी के लिए बता की, BSNL के 251 रुपये के प्लान की तरह ही जियो और एयरटेल भी कम कीमत पर प्लान्स देती हैं। Jio कंपनी 249 रुपये के प्लान को लेकर आती है, जिसमें आपको 23 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ, इस प्लान में कुल मिलाकर 46GB डेटा मिलता है।
वहीं, Airtel कंपनी 265 रुपये के प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी देती है, जिसमें रोज़ 1GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान के तहत, आपको कुल मिलाकर 28GB डेटा मिलेगा।