CG Police Constabl Bharti 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस में निकली कांस्टेबल पदों के लिए वेकैंसी

CG Police Constable Recruitment 2023 हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ( CG Police ) ने रिक्त पुलिस कांस्टेबल पदों हेतु भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी की है। सीजी कांस्टेबल भर्ती 2023 के अंतर्गत 1,000  पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रण के लिए सुचना जारी की गई है। CG Constable Vacancy Online Apply करने से पहले CG Police Constable Recruitment 2023 Notification के अनुसार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

CG Constable Recruitment (in Hindi): छतीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी जो Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2023 Notification द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। Chhattisgarh Constable vacancy Online form apply करने के लिए आवेदक को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। सीजी कांस्टेबल भर्ती 2023 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे Education Qualification, Age Limit, Application Fees, Salary, Selection Process and Required doucoment निचे दी गई है।

CG Police Constable Recruitment 2023 Online Form Date (Hindi)

CG Police Constable Bharti 2023 (in Hindi)
भर्ती का नामसीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
विभागछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
पद का नामकांस्टेबल जीडी, ट्रेडमैन, वाहन चालक
कुल पद1100 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम से
नौकरी का स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन शुरू होने की तिथिजल्द जारी होगा
आवेदन के लिए अंतिम तिथिजल्द जारी होगा
आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/

 

पदों का विस्तृत विवरण 

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
आरक्षक जीडी 
आरक्षक चालक 
 ट्रेडमैन
कुल पद 1100 पद 

 

शैक्षणिक योग्यता 
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/शिक्षण संस्था से पास 10वीं/12वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है ।

 

सीजी पुलिस कांस्टेबल जीडी भर्ती आयु सीमा 
न्यूनतम आयु सीमा  18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष
आयु में छूट सरकारी नियमो के अनुसार

 

आवेदन शुल्क राशी
वर्ग का नामशुल्क राशी 
सामान्य
ओबीसी 
एसटी / एससी 

 

सीजी पुलिस कांस्टेबल जीडी वेतनमान 
बेसिक वेतनमान5,200 – 20,200 /- रुपया प्रतिमाह
ग्रेड पे1900 /- रुपया

 

CG Police Constable Selection Process
शारीरिक मापदंड
शारीरिक दक्षता परीक्षा
लिखित परीक्षा
चिकित्सा परीक्षण
दस्तावेज सत्यापन

 

Chhattisgarh Police Constable Physical Eligibility
श्रेणीपुरुष महिला
ऊंचाई168 सेमी158 सेमी
छाती81 / 85N/A
100 मीटर दौड़ 14 सेकंड में14 सेकंड में
800 मीटर दौड़2.30 मिनट2.30 मिनट
गोला फेंक9 मीटर9 मीटर
लॉन्ग जंप5.40 मीटर5.40 मीटर

 

आवेदन करने हेतु जरुरी दस्तावेज़ सूचि 

  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राज्य स्तर निवास प्रमाण पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

 Chhattisgarh Police Constable Bharti 2023 Apply Online

CG Constable Bharti 2023 Online Form Apply करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक की मदद से आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  2. CG Police Constable Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी व्यक्तिगत जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  4. निर्धारित दस्तावेज़ फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, इत्यादि अपलोड करें।
  5. विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  6. आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन से जमा कर दें।
  7. अंत में अपने जमा किये गए आवेदन पत्र व आवेदन शुल्क की प्रति का प्रिंटआउट ले व पीडीऍफ़ फाइल को सेव कर लें
CG Constable Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक आवेदन करें 
आधिकारिक वेबसाइट

 

CG Police Constable Important Dates
आवेदन प्रारंभ की तिथिशीघ्र जारी होगा
आवेदन करने की अंतिम तिथि शीघ्र जारी होगा
परीक्षा की तिथिअघोषित
Admit Card जारी होने की तिथि

 

Join the Discussion