CRCS Portal 2024: Sahara Refund Portal Payment Status Check, Registration & Login

CRCS Sahara Refund Portal in Hindi, Login & Online Apply Link: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा ग्रुप के 10 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को उनकी रकम वापस दिलाने के लिए ‘CRCS-Sahara Refund Portal 2023’ शुरू किया। सहकारिता मंत्रालय ने सहारा रिफण्ड पोर्टल शुरू किया है। जानें पूरी प्रक्रिया और किन लोगों को रिफंड मिलेगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि जमाकर्ताओं को पोर्टल पर पंजीकृत होने के 45 दिनों के भीतर रिफंड मिलेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों में फंसे लोगों का पैसा CRCS Sahara Refund Portal 2023 के माध्यम से वापस मिलेगा।

How to Login Sahara Refund Portal & Apply For Refund

shara-refund-portal-hindi

CRCS Sahara Refund Portal (Overview)
पोर्टल का नामसहारा रिफण्ड पोर्टल 2023
जारीकर्ता अमित शाह (केंद्रीय सहकारिता मंत्री – भारत सरकार)
पोर्टल लाभ समस्त भारत देश के लिए
कब जारी हुआ 18 जुलाई, 2023
लाभार्थीसहारा ग्रुप में निवेशक भारत के नागरिक।
उदेश्य जिन भारतीयों ने सहारा ग्रुप में पैसा निवेश किया था उनको उनका पैसा वापिस दिलवाना।
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mocrefund.crcs.gov.in/

 

सहारा रिफण्ड पोर्टल क्या है? (What is CRCS Sahara Refund Portal?)

सहारा रिफण्ड पोर्टल 2023 सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक वेबसाइट है जिसको हाल ही में शुरू किया है। इसे लांच करने का मुख्य उदेश्य सहारा ग्रुप की चार सहकारी समितियों में निवेश करने वाले लोगों के पैसे को वापस करना है। लगभग 2.5 करोड़ लोगों ने इस कोऑपरेटिव में 30 हजार रुपये जमा किए हैं। इन्हीं निवेशक लोगों को सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से इनका पैसा रिफंड किया जाएगा।

सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) और भारत सरकार इन निवेश किये गए पैसो को इस पोर्टल माध्यम से रिफंड करेगी। रिफंड पोर्टल पर जमाकर्ता पंजीकरण के बाद 45 दिनों में सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के “सहारा-सेबी रीफंड खाता” से 5,000 करोड़ रुपये निवेशकों को रिफंड करेगी।

@mocrefund.crcs.gov.in CRCS Sahara Refund Portal Link (For Claim Refund) – सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल लॉगिन लिंक https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/login है।

Eligibility Criteria for Sahara Refund

  • सहारा ग्रुप के चार कोऑपरेटिव – स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेशक लोगो को ही पैसे रिफंड किये जायेंगें।
  • रिफंड प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास वैध कागजात होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का आधार कार्ड व पैन कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Sahara Refund Portal से कितना पैसा वापिस मिलेगा?

सुप्रीम कोर्ट ने सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं की वैध जमा धनराशि के भुगतान के मामलों में दखल दिया था। देश की सर्वोच्च अदालत ने “सहारा-सेबी रिफंड खाते” से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) में जमा करने का आदेश दिया। गृहमंत्री ने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये की इस रकम से 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को रिफंड मिलेगा।

ये भी पढ़ें –

सहारा रिफण्ड के लिए पैन कार्ड है क्या?

CRCS Sahara Refund Portal के माध्यम रिफंड पाने के इच्छुक निवेशकों को इस बात का ध्यान रखना होगा की जिन निवेशकों का निवेश 50 हजार रुपये से अधिक है, उन्हें पैन कार्ड की स्कैन कॉपी पोर्टल पर लॉगिन करते समय अपलोड करनी होगी। जिसके बाद ही वे पोर्टल पर रजिस्टर हो सकेंगें और रिफंड प्राप्त कर सकेंगें।

Sahara Refund Portal 2023 Online Apply Process for Refund(Claim)

सहारा रिफंड पोर्टल क्लेम प्रोसेस के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को चरणबद्ध तरिके से फॉलो करना होगा। सहारा रिफंड अप्लाई प्रोसेस को दो सेक्शन में बांटा गया है ताकि आपको प्रोसेस को समझने में आसानी हो, आइये जानते हैं रिफंड के लिए आगे का प्रोसेस –

Section-1: CRCS Sahara Refund portal register

sahara refund portal register hindi

सहारा इंडिया रिफंड के लिए पहले आपको Sahara Refund Portal पर अपना अकाउंट पंजीकरण करना होगा, उसके लिए आपको निचे दिए crcs sahara refund portal Register link पर विजिट कर कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। 

sahara refund portal login

CRCS Sahara Refund Portal Register 2023 (Online)
🔗सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल Register लिंकRegister Here

 

  1. ऊपर दिए गए सहारा रजिस्टर लिंक पर विजिट करें।
  2. अपने आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर भरें व निचे के कॉलम में आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भरें।
  3. इसके बाद आपको “नियम और शर्तों” के कॉलम पर “I Agree” पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद ओटीपी भेजा जायेगा।
  5. OTP संख्या दर्ज़ कर ओटीपी प्रोसेस को पूरा करें।
  6. अब अपनी पूरी डिटेल्स जैसे पिता/पति का नाम और ईमेल आईडी आदि भरें और Next/Submit बटन पर करें।
  7. इसके बाद PDF फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा।

Section-2: CRCS Sahara Refund Portal Login Link

इस चरण में आप सहारा रिफंड पीडीऍफ़ फॉर्म भर कर उसे crcs sahara refund portal login link की मदद से पोर्टल पर अपलोड करेंगे और रिफंड का प्रोसेस कम्पलीट करेंगें। लॉगिन के लिए लिंक निचे दिया गया है।

CRCS Sahara Refund Portal Link 2023 (Online)
🔗सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल लॉगिन लिंकLogin Here

 

  1. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, डाउनलोड किए गए PDF फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर फोटो लगाकर साइन करना होगा।
  2. अब आपको इस फॉर्म को ‘CRCS सहारा रिफंड पोर्टल’ पर अपलोड करना होगा।
  3. आपके पैन कार्ड की स्कैन कॉपी भी डालनी होगी।
  4. आवेदकों को भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रखना होगा।

FAQs- Sahara Refund Portal

Q.1 CRCS sahara refund portal login official website क्या है?

सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ है।

Q.2 सहारा रिफंड पोर्टल कब शुरू हुआ?

सहारा रिफंड पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को शुरु हुआ।

Q.3 Sebi Sahara refund online application form 2023

अब आपको इस एप्लीकेशन के जरुरत नहीं पड़ने वाली क्योंकि सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से सहारा रिफंड पोर्टल शुरू कर दिया गया है, आप अपने रिफंड हेतु पोर्टल पर आवेदन कर सकता है।

Q.4 सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने के कितने दिन बाद रिफंड का पैसा मिलता है।

45 दिनों में।

Q.5 सहारा का रिफंड कब मिलेगा?

CRCS Sahara Refund Portal 2023 पर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने के बाद 45 दिनों के भीतर।

Q.6 सहारा रिफंड टोल फ्री नंबर क्या है?

Sahara Refund Portal Tollfree Number – 18001036891, 18001036893



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment