Drishyam 3 के लिए स्क्रिप्ट का काम हुआ पूरा! अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर बनकर दर्शकों को करेंगें एंटरटेन

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दृश्यम तो लगभग सभी ने देखी ही होगी, उसके बाद दृश्यम 2 भी बॉक्स ऑफिस पर रही थी. दृश्यम के 2 चैप्टर के बाद फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए खबर सुनने को मिल रही है की जल्द ही दृश्यम 3 भी तैयार की जा रही है। दृश्यम 3 की मूवी स्क्रिप्ट को लेकर काम चल रहा है.

साल 2013 में, मोहनलाल और जीतू जोसेफ द्वारा बनाया गया सस्पेंस थ्रिलर, ‘दृश्यम’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने देश भर में फिल्म जगत को चाहने वाले हर भारतीय के मुँह से वाह-वही लूटी और यह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी में से एक बन गई। ‘दृश्यम’ की ऐसी सफतलता को देख, बाद में  एक बार फिर मोहनलाल और जीतू जोसेफ दृश्यम 2 के साथ आए, सीक्वल ने भी रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी। अब फैंस को जल्दी ही ‘Drishyam 3’ देखने को मिलेगी।

Drishyam 3 Lates News Update

Drishyam 3 release date

‘दृश्यम 2’ अजय देवगन के लिए एक ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी, ये 2022 की सबसे बड़ी मनी स्पिनर साबित हुई। यह मूवी हिंदी थ्रिलर में सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी होने का रिकॉर्ड भी रखती है और अब, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक भी ‘दृश्यम 2’ ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और सुपरहिट रही है। पिछले कई दिनों से अभिषेक पाठक और उनकी टीम ‘दृश्यम 3’ के काम में लगी है, बताया जा रहा है की अभी ‘Drishyam 3’ की स्क्रिप्ट को लेकर काम चल रहा है।

दृश्यम 3 के स्क्रिप्ट पर चल रहा काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनने को आ रहा है की दृश्यम (हिंदी और मलयालम) की टीम दोनों फिल्मों की एक साथ शूट करने की सोच रही है. यहीं नहीं दृश्यम की दोनों टीम चाहती हैं की दृश्यम 3 एक साथ ही पुरे भारत में रिलीज़ हो। जहां केरल मलयालम में मोहनलाल के साथ गोर्ज कुट्टी के रूप में रिलीज होगा, वहीं भारत में विजय सलगांवकर के रूप में अजय देवगन दृश्यम 3 में देखने को मिलेंगे। एक बार स्क्रिप्ट फाइनल तैयार होने के बाद, तेलुगू दृश्यम निर्माता भी इस योजना, (एक ही तारीख पर एक साथ रिलीज की) में शामिल हो सकते हैं।

दृश्यम 3 की शूटिंग कब से शुरू होगी

‘दृश्यम 3’के 2024 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है और स्क्रीनप्ले फाइनल होने के बाद सटीक समयसीमा तय की जाएगी। इसी बिच अजय देवगन लंदन में विकास बहल के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगें हैं और बताया जा रहा है की इन दोनों की शूटिंग के बाद अजय देवगन सिंघम अगेन के लिए काम करेंगे।

Drishyam 3 Release Date

रिपोर्टों के अनुसार, दृश्यम 3 को 2024 में हिंदी और मलयालम दोनों भाषाओं में एक ही तारीख पर रिलीज़ किया जा सकता है। अभिषेक पाठक और उनकी राइटिंग टीम ने ‘दृश्यम 3’ मूवी की शूटिंग से लेकर रिलीज़ तक का कोर प्लॉट तैयार किया है, जिसे उनकी बाकी की टीम ने भी काफी पसंद किया है।

Join the Discussion