EMRS Job Vacancy 2023: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 4062 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब और कैसे करना होगा अप्लाई 

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय द्वारा विभन्न पदों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अंतर्गत प्रिंसिपल, पीजीटी, अकाउंटेंट, जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), लैब अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेगें। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी EMRS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर विजिट करना होगा। एकलव्य जॉब भर्ती 2023 से जुड़ी समस्त जरूरी जानकारी जैसे – आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, अंतिम तिथि, विभागीय अधिसूचना इत्यादि निचे विस्तृत रूप से दी गई है।

Eklavya Model Awasiya Vidyalaya Bharti | एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती 2023

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023

EMRS Jobs Vacancy 2023 (Overview)
भर्ती का नामएकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती
विभागशिक्षा विभाग चंडीगढ़
पद का नामप्रिंसिपल, पीजीटी, अकाउंटेंट व अन्य पद
कुल पद4,062 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि28 जून, 2023
आवेदन के लिए अंतिम तिथि31 जुलाई, 2023
आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in

 

Eklavya Model Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023 Total Number of Post

पद का नामपदों की संख्या
प्रिंसिपल303 पद
पीजीटी2,266 पद
नियर सचिवालय सहायक (जेएसए)759 पद
लैब अटेंडेंट373 पद
अकाउंटेंट361 पद
कुल पद 4,062 पद 

 

EMRS Education Qualification

अभ्यर्थी का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/शिक्षण संस्था से स्नातक / स्नातकोत्तर / बी.एड. डिग्री / एमएससी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

EMRS Bharti 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु55 वर्ष
आयु सीमा में छूट (Age relaxation)सरकारी नियमानुसार

ये भी देखें

EMRS Application Form Fees

EMRS आवेदन शुल्क राशी
वर्ग का नामशुल्क राशी 
प्रिंसिपल2000/- रूपये
पीजीटी1500/- रूपये
नॉन -टीचिंग पद 1000/- रूपये
नोट – अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान माध्यम के द्वारा अदा कर सकते हैं। 

 

EMRS जॉब पोस्ट सैलरी

वेतनमान देय 18000 – 209200/- रुपये + ग्रेड पे मासिक

ये भी देखें – 

Eklavya Model Residential School Recruitment Selection Process

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती चयन प्रकिया के चरण
लिखित परीक्षा
व्यक्तिगत साक्षात्कार
कार्यानुभव अवधि
दस्तावेज़ सत्यापन

 

EMRS Vacancy 2023 Online Apply (आवेदन कैसे करें)

EMRS Bharti Online Form Apply करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट chdeducation.gov.in को खोलें।
  2. उसके बाद “Recruitment” के Tab पर क्लिक करें।
  3. Chandigarh JBT Teacher Recrutiment 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  4. Application Form में मांगी गयी सभी जरूरी जानकारी भरें।
  5. आवेदन पत्र के लिए जरूरी सभी दस्तावेज़ फोटो, सिग्नेचर इत्यादि दिशानिर्देश अनुसार अपलोड करें।
  6. आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क राशी अदा करें ।
  7. सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना Application Form जमा कर दें।
  8. अंत में अपने जमा किये गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Important Links
🌐आधिकारिक वेबसाईट विजिट करें 
🔔विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें 
🔗आवेदन लिंकयहाँ क्लिक करें 

 

Important Dates
🟢आवेदन शुरू होने की तिथि 28 जून, 2023
🛑आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023

 

Join the Discussion