Gadar : Ek Prem Katha: ग़दर की री-रिलीज, मेकर्स के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित से कम नहीं है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। फिल्म ने पांच दिनों में इतने करोड़ा का बिजनेस कर लिया है, जानकर आप भी हैरान हो जायेंगें।
Gadar Movie Box Office Collection
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गदर: एक प्रेम कथा 22 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सनी देओल फैंस तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी को देखने जा रहे हैं। यही नहीं फिल्म के साथ-साथ दर्शक गदर 2 का टीजर देख कर भी काफी उत्सुक दिखे। बता दें कि गदर : एक प्रेम कथा (Gadar : Ek Prem Katha) को 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बात की जाए पुरानी ग़दर फिल्म की, वो फिल्म 2001 में रिलीज की गई थी और भारतीय बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।
गदर मूवी की टोटल कमाई
गदर: एक प्रेम कथा (Gadar : Ek Prem Katha) अपनी री-रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के ग्राफिक्स को 4K में अपडेट किया. , लखनऊ और जयपुर में इसका स्पेशल प्रीमियर शो रखा गया था। पहले दिन ही मूवी ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन इसने 45 लाख रुपये की तगड़ी कमाई की, जो की तीसरे दिन बढ़कर 55 लाख रुपये, चौथे दिन 30 लाख कमाए व पांचवें दिन भी इसकी धुआंधार कमाई जारी रही। पांचवें दिन फिल्म ने 23 लाख का बिजनेस किया। जिसके बाद सनी देओल की इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.84 करोड़ हो गया।
‘गदर 2’ का टीजर (Release Date)
बीते दिन ‘गदर 2′ का टीजर रिलीज़ किया गया। टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से की जाती है, जो इस तरह है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” इसके अलावा अबकी बार सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते दिखाया गया हैं. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए दिखाया जाता है। वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी… की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुनाई देता है।
‘गदर 2’ कब रिलीज़ होगी | Gadar 2 Release Date
‘गदर 2’ को 11 अगस्त, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा।