Haryana Solar Pump Yojana 2024, हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Haryana Solar Water Pump Yojana Subsidy Scheme | हरियाणा वाटर सोलर पंप योजना 2024 | हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना 2024 रजिस्ट्रेशन |  | सोलर वाटर पंप योजना अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म | Haryana Solar Pump Subsidy Ke Liye Application Pdf Form |

Haryana Solar Water Pump Scheme 2024 Online Registration:  वैसे तो हरियाणा राज्य सरकार किसानों के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में शुरु की गई है जिसका नाम हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना (Haryana Solar Water Pump Yojana) है। Haryana New and Renewable Energy विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को सोलर वाटर पम्प लगवाने पर 75%-90% तक सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश के किसान 3HP से 10HP के सोलर वाटर पंप लगवा सकते हैं।

हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना के तहत किसान मात्र 15 प्रतिशत लागत से ही सोलर वाटर पंप खरीद सकते हैं। Haryana Solar Water Pump Subsidy Online Form Apply करने के इच्छुक किसान अन्तोदय सरल पोर्टल हरियाणा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सरल हरयाणा सोलर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए किसान को योजना की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। जिसके बाद ही किसान इस योजना का लाभ ले पायेगा।

योजना का मुख्य उद्देय ग्रीन एनर्जी यानि की सोलर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना के तहत किसानों को सोलर पंप का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम से जुड़ी सभी जानकारी जैसे हरियाणा में सोलर पंप की साइट कब खुलेगी?, हरियाणा सोलर पंप में कुल कितना खर्च आता है? सब्सिडी कितनी मिलती है? वाटर पंप मोटर कौनसी मिलती है? आवेदन कैसे करना है? निचे दी गयी गई है।

PM Kusum Yojana Solar Water Pumping System Apply Now 2024

haryana-soloar-yojana-online-apply

Haryana Solar Water Pump Yojana 2024
योजना का नामहरियाणा सोलर पंप योजना
लाभ हरियाणा के किसानों को कृषि हेतु सोलर वाटर पंप उपलब्ध करवाना
उद्देश्य सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देना
लाभार्थी वर्ग हरियाणा के किसान
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन माध्यम से
आवेदन शुरु होने की तिथि 19 जनवरी, 2024 से
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Haryana Solar Water Pump Last Date)
29 जनवरी, 2024 तक
योजना की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करें 
हेल्पलाइन नंबर0172-2586933
वेबसाइटsaralharyana.gov.in
हरियाणा में सोलर पंप की साइट कब खुलेगी?19 जनवरी, 2024 को 

हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2024

राज्य मंत्री बनवारी लाल ने ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों और सौर जल तापन प्रणालियों से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं के लिए hareda.gov.in नामक पोर्टल शुरू किया है। 14.64 मेगावाट अतिरिक्त सौर क्षमता प्राप्त होगी। 2022 तक 1.75 लाख मेगावाट क्षमता के राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना शुरू किया है।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत काम कर रही Haryana Solar Water Pumps Subsidy Yojana के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप इस स्कीम के माध्यम से सब्सिडी पर उपलब्ध करवाएं जायेंगें। 3 HP से 10 HP तक डीसी मोनोब्लॉक/सबमर्सिबल नॉर्मल कंट्रोलर पंप इस योजना में शामिल हैं, जिन्हें किसान ऑनलाइन आवेदन कर कम लागत राशि में खरीद सकते हैं।

सरल हरयाणा सोलर योजना ऑनलाइन अप्लाई (Saral Haryana Solar Yojana Online Apply) से जुडी समस्त जानकारी आप आज की इस पोस्ट में जान सकेंगें। इसके साथ-साथ आप सोलर पंप लागत मूल्य व लागत मूल्य व सब्सिडी पैटर्न के बारे में भी जान सकेंगें।

Haryana Kusum Solar Water Pumps Subsidy Yojana @Hareda.gov

हरियाणा राज्य सरकार अपने नागरिकों की ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए घरेलु स्तर के लिए भी सौलर योजना हरियाणा मनहोर ज्योति योजना शुरू की है। हरियाणा सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में खुद को ओर अधिक सशक्त बनाने के लिए व किसानों के कल्याण के लिए हरियाणा सोलर पंप योजना शुरू की है। नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़वा देते हुए प्रदेश सरकार किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले वाटर पंप वितरित कर रही है।

हरियाणा सरकार ये सोलर वाटर पंप सब्सिडी के तहत किसानों को उपलब्ध करवाएगी जिससे किसानों द्वारा खेतो में उपयोग हो रही बिजली की पूर्ति व आर्थिक सहायता की जा सके। किसानों को सोलर पैनल व समर्सीबल मोटर इस योजना के तहत मिलेंगें।

हरियाणा सोलर पंप योजना के लाभ

  • ऊर्जा नवीन और नवीनीकरण विभाग इस योजना के तहत सोलर लगवाने वाले किसानों को 75%-90% तक सब्सिडी देगा।
  • हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जहां 3 HP, 5 HP, 7,5 HP और 10 HP के सोलर पंप लगेंगे।
  • सोलर पंप लगाने से राज्य में डीजल और बिजली की खपत कम होगी।
  • सोलर पंप कम लागत वाली ऊर्जा प्रदान करने की सुविधा देता है।
  • किसानों को पूर्णतः बिजली पर निर्भर नहीं रहना होगा और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश आत्मनिर्भर बन सकेगा।
  • सोलर पंप से सिंचाई के क्षेत्र में वृद्धि होगी जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।

हरियाणा सोलर वाटर पम्प लगवाने की लिए योग्यता

हरियाणा राज्य के इच्छुक व योग्य उमीदवार जून 2023 के अंतिम सप्ताह से प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM-KUSUM) के तहत हरयाणा सोलर वाटर पंप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान को निम्न योग्यता को पूरा करना अनिवार्य है।

  • उमीदवार का हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • जिन किसानों के पास पहले से ही बिजली पम्प का कनेक्शन है, वे इस योजना के लिए योग्य नहीं होंगें।
  • आवेदनकर्ता के परिवार में अन्य किसी के नाम से सोलर पंप का पहले कोई कनेक्शन न हो।
  • आवेदक किसान के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी/ फर्द होनी अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता के खेत मे सूक्ष्म सिंचाई पाइप लाइन लगी होनी चाहिए, इसके लिए आवेदक को शपथपत्र भी देना होगा।
  • किसान, गौशाला, जल उपयोक्ता संगठन व समुदाय/ समूह आधारित सिंचाई समूह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • ऐसे किसान जो धान की खेती करते हैं व उनके क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर 40 मीटर से नीचे चला गया है, वे किसान इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

हरयाणा सोलर पंप योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज

Documents Required for Haryana Solar Pump Scheme
✔️निवास प्रमाण पत्र
✔️आधार कार्ड
✔️पहचान पत्र
✔️भूमि की जमाबंदी/ फर्द
✔️नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
✔️मोबाइल नंबर
✔️बैंक पास बुक के पहले पृष्ठ की प्रति

 

हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी योजना 2024 ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करें?

सरल हरयाणा सोलर ऑनलाइन अप्लाई (Saral Haryana Solar Online Apply) करने के लिए सबसे पहले हरियाणा सोलर पंप योजना के लिए जरुरी सभी दस्तवेज़ तैयार कर लें व दस्तावेज़ तैयार होने बाद निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना आवेदन फॉर्म भरें।

Step-1 सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट सरल हरियाणा अन्तोदय पोर्टल पर जाना होगा।

Step-2 सरल अंतोदय पोर्टल के होम पेज पर आपको Sign in Here का ऑप्शन दिखाई देगा, अगर आपने सरल हरयाणा पर पहले कभी अकॉउंट बनाया है तो उसी login Id और password के माध्यम से आप लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा आप New User ऑप्शन की मदद से नया Login id व password  बना सकते है।

Step-3 सरल हरयाणा में लॉगिन करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Apply for Services देखने को मिलेगा, इसे क्लिक करें व इसके बाद view all available services के ऑप्शन पर क्लिक कर Solar से सोलर वाटर पंप स्कीम को ढूंढें।

Step-4 अब आपको Application for solar water pumping scheme का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

Step-5 आपको इस फॉर्म में  i have family id पर जाकर फैमिली आईडी का नंबर लिख कर फॉर्म को सबमिट कर लेना है। अब आपके परिवार के सदस्यों की लिस्ट आ जाएगी। जिस सदस्य के के नाम से आप सोलर पंप आवेदन करना चाहते है उसके नाम का चयन करें।

Step-6 अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी गयी होंगी आपने पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन कर फॉर्म के साथ अटैच यानी की अपलोड कर देना है। और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।

इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए हरियाणा सोलर वाटर पंप सफतलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

हरियाणा सोलर वाटर पंप हेल्पलाइन नंबर

Haryana Solar Pump Helpline Numbers
DepartmentDepartment of New & Renewable Energy, Haryana
Addressअक्षय ऊर्जा भवन, इंस्टीट्युशनल प्लाट नंबर 1, सेक्टर -17, पंचकुला
Fax Number0172-2564433
Helpline Number0172-2564433
Email Id[email protected]
Websitewww.hareda.gov.in


WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment