Jharkhand Nagar Palika Recruitment 2023: नगरपालिका में 921 पदों पर निकली सीधी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Jharkhand Nagar Palika Vacancy 2023: झारखण्ड राज्य सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी पाने के लिए सुनहरा अवसर देते हुए नगरपालिका मे विभन्न पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत वेटनरी ऑफिसर, राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक, सुपरवाइजर व अन्य कुल 921 पद शामिल है। भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है।

Jharkhand Nagar Palika Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक व योग उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट कर अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2023 से पूर्व आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी नीचे दिए लिंक अथवा विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर जरूर जांच लें और ये सुनिश्चित कर ले की वह भर्ती के लिए निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करता हैं। Jharkhand Nagar Palika bharti 2023 से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी जैसे – आयु सीमा, योग्यता, अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क इत्यादि निचे दी गई है।

Jharkhand Nagar Palika Jobs Vacancy 2023 | झारखंड नगर पालिक भर्ती

झारखण्ड नगरपालिका सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023
भर्ती का नामझारखंड नगर पालिक भर्ती 2023
विभागझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
पद का नामराजस्थान प्रशासनिक सेवा
कुल पद921 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम से
आवेदन शुरू होने की तिथि1 जुलाई, 2023
आवेदन के लिए अंतिम तिथि31 जुलाई, 2023
आधिकारिक वेबसाइट Rpsc.rajasthan.gov.in

ये भी देखें

पदों का विस्तृत विवरण 

झारखण्ड नगरनिगम भर्ती 2023 Total Number of Post
पद का नामपदों की संख्या
गार्डेन अधीक्षक12 पद
सेनेटरी एण्ड फ़ूड इंस्पेक्टर24 पद
वेटनरी ऑफिस10 पद
राजस्व निरीक्षक184 पद
सेनेटरी सुपरवाइजर645 पद
विधि सहायक46 पद
कुल पद 921 पद 

 

JSSC Nagar Palika Vacancy 2023 Education Qualification
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/शिक्षण संस्था से सम्बंधित विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

Jharkhand Municipal Vacancy 2023 Age Limit
न्यूनतम आयु सीमा  21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा35 वर्ष
आयु सीमा में छूट (Age relaxation)विभागीय सूचना अनुसार
नोट :- आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

 

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ 
✔️संबंधित पात्रता प्रमाण पत्र
✔️आधार कार्ड
✔️मूल निवास प्रमाण पत्र
✔️जाति प्रमाण पत्र
✔️नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
✔️हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
✔️ईमेल आइडी
✔️मोबाईल नंबर

ये भी देखें

आवेदन शुल्क राशी
वर्ग का नामशुल्क राशी 
अनारक्षित 100 रूपये
आरक्षित50 रूपये
नोट – अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान माध्यम के द्वारा अदा कर सकते हैं। 

 

Jharkhand Municipal Vacancy 2023 Apply Online (आवेदन कैसे करें)

JSSC Nagar Palika Vacancy 2023 Online Form Apply करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. उसके बाद “New Registration” पर क्लिक करें।
  3. नए पेज मे खुले पेज पर Online Applications for JMSCCE-2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  4. आवेदन पत्र मे मांगी गयी सभी जरूरी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  5. जरूरी दस्तावेज़ जैसे फोटो, सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करें।
  6. आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क राशी का भुगतान करें ।
  7. आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर जमा कर दें।
  8. अंत में अपने जमा किये गए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर लें व इसे भविष्य के लिए भी रक्षित कर लें।
Important Links
🌐आधिकारिक वेबसाईट विजिट करें 
🔔विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें 
🔗आवेदन लिंकयहाँ क्लिक करें 
💻आवेदन कैसे करें यहाँ से जानें 

 

Important Dates
🟢आवेदन शुरू होने की तिथि 28 जून, 2023
🛑आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2023
💴आवेदन शुल्क अदा करने की अंतिम तिथि29 जुलाई, 2023
📷फोटो और सिग्नचर अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023
📑आवेदन पत्र मे सुधार की अवधि 2 अगस्त, 2023 – 4 अगस्त, 2023

 

Join the Discussion