Jharkhand JSSC Graduation Level Recruitment 2023 | झारखंड कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तर भर्ती

JSSC Graduation Level Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने हाल ही में मैट्रिक स्नातक स्तर की संयुक्त परीक्षा-2023 (JGGLCCE) अधिसूचना के अंतर्गत मैट्रिक स्तर के 2025 पदों हेतू भर्ती की घोषणा की है। इन रिक्त पदों में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य पद शामिल है।

आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट @jssc.nic.in/ से ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले, अभ्यर्थी  एक बार जरूर जांच लें की वह आवेदन पद के लिए निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करता हैं। विभाग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। JSSC JGGLCCE 2023 Online Form Last Date, Education Qualification, Age Limit आदि की जानकारी निचे दी गयी हैं।

JSSC Graduation Level Bharti 2023 | जेएसएससीइ स्नातक स्तर रीक्रूट्मेन्ट

JSSC JGGLCCE 2023 Online Form

 

JSSC Job Recruitment 2023 (Overview)
भर्ती का नामJharkhand General Graduate Level Combined Competitive Examination (JGGLCCE) 2023
विभागझारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
पद का नामAssistant Branch Officer, Labor Enforcement Officer and other Post,
कुल पद2025 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम से
आवेदन शुरू होने की तिथि20 जून, 2023
आवेदन के लिए अंतिम तिथि19 जुलाई, 2023
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in

ये भी देखें

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 1 जुलाई से आवेदन शुरू

पदों का विस्तृत विवरण 

JSSC JGGLCCE 2023 Total Number of Post
पद का नामरेगुलर रिक्त पदों की संख्याबैकलॉग रिक्त पदों की संख्या
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी863 पद00
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी182 पद00
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी252 पद00
प्लानिंग असिस्टेंट05 पद00
कनीय सचिवालय सहायक335 पद00
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी195 पद00
अंचल निरीक्षक185 पद00
कुल पद 2025 पद 00

 

JSSCE JGGLCCE Education Qualification
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/शिक्षण संस्था से स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

JSSCE JGGLCCE Age Limit
न्यूनतम आयु सीमा  21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा35 वर्ष
आयु सीमा में छूट (Age relaxation)सरकारी मापदंडों के अनुसार
नोट :- आयु की गणना 01-08-2023 को आधार मानकर की जाएगी।

 

आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार रखें 
✔️शिक्षा प्रमाण पत्र
✔️आधार कार्ड
✔️जन्म तिथि प्रमाण पत्र
✔️जाति प्रमाण पत्र
✔️मूल निवास प्रमाण पत्र
✔️नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
✔️हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
✔️ईमेल ID
✔️मोबाइल नंबर

ये भी देखें

आवेदन शुल्क राशी
वर्ग का नामशुल्क राशी 
सामान्य100 रूपये
ओबीसी100 रूपये
एसटी / एससी50 रूपये
शुल्क भुगतान का माध्यम ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से)

 

JSSCE JGGLCCE Exam Pattern

  • एक ही मुख्य परीक्षा होगी जिसमे अभ्यार्थी को 3 पत्र हल करने होंगे।
  • प्रत्येक पत्र हल करने के लिए 2 घंटे की समय अवधि रहेगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दर्ज़ होंगें व प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
प्रश्न पत्र स्वरूप 
प्रश्न पत्रकुल प्रश्नकुल अंक
प्रश्न पत्र – 1 120360
प्रश्न पत्र – 2 100300
प्रश्न पत्र – 3 150450

 

JGGLCCE Selection Process
लिखित परीक्षा
मेरिट सूचि
दस्तावेज़ सत्यापन

 

JSSCE JGGLCCE Vacancy 2023 Apply Online

JSSC JGGLCCE Bharti Online Form Apply करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. उसके बाद “ONLINE FORM APPLY” के सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. JSSC JGGLCCE Online Form 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरें।
  5. मांगें गए सभी दस्तावेज़ फोटो, सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करें।
  6. फॉर्म के लिए निर्धारित शुल्क राशी का भुगतान करें ।
  7. आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर जमा कर दें।
  8. अंत में अपने जमा किये गए आवेदन पत्र व आवेदन शुल्क अदा की प्रति का प्रिंटआउट जरूर लें।
 Important Links
🔔Official Notification Link – CLICK HERE🔗Online Form Apply Lnk – CLICK HERE
💻OFFICIAL WEBSITE LINK – CLICK HERE

 

Important Dates
🟢आवेदन प्रारंभ की तिथि20 जून, 2023
🛑आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई, 2023 (मध्य रात्रि 11.59 बजे तक)
💷आवेदन शुल्क राशी अदा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2023
📸फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2023
📝आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2023 से  27 जुलाई, 2023 (मध्य रात्रि 11.59 बजे तक)

 

Join the Discussion