Business Ideas in Hindi: अक्सर कहा जाता है कि किसी बिज़नेस को शुरू करने के लिए पैसा चाहिए! चाय की दुकान भी नहीं खोल सकते अगर आपके पास निवेश करने को पैसा नहीं है तो। आपने आज से पहले न जाने कितने ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में सुना होगा जिनमे कोई कहता है की माल खरीदने के लिए पैसा चाहिए तो कोई कहता की बिज़नेस करने के लिए पहले ये मशीन खरीद लो। मगर हम आपको ऐसा कुछ नहीं बताने वाले हैं की आपको किसी मशीन खरीदने की जरूरत पड़े या फिर कोई सामान खरीदने की।
आज हम आपके लिए एक ऐसा जबर्दस्त बिज़नेस आईडिया लेकर आएं हैं जिसे सुनकर आप सच में चौंक उठेंगें और जल्द से जल्द बिज़नेस करने की सोचेंगें। इस बिज़नेस आईडिया की कमाई और लागत सब कुछ इसी लेख में निचे बताया गया है इसलिए पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।
Mother and Newborn Care Business Idea: In Hindi

यदि आपके अंदर टीम मैनेजमेंट और लीर्डशिप का गुण है तो आप बिना किसी निवेश के इस बिजनेस आइडिया से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और समय के साथ अपना बिजनेस बड़ा कर सकते हैं। क्योंकि ये बिजनेस आइडिया एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो किसी प्रॉडक्ट पर आधारित न होकर सर्विस पर आधारित है। आपने अपनी सेवाओं को लोगो तक पहुंचना होगा जिसके लिए आप उनसे इसके बदले में फ़ीस चार्ज करेंगें।
बिज़नेस प्लान क्या है?
यह एक छोटा सा बिजनेस आइडिया है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। आपका मोबाइल फोन ही इस बिजनेस के लिए काफ़ी है। आपको अपनी टीम में 5 से 10 अच्छी नर्स को लाना होगा जो अपने कार्य में कुशल हो। हो सके तो कोशिश कीजिए कि कांट्रेक्चुअल बेस पर टीम बनाएं और जिससे आपको अतरिक्त भुगतान नहीं करना होगा। इसके बाद आप डिलीवरी के बाद माँ-बच्चे की देखभाल करने की सेवा शुरू कर सकते हैं। आज भारत में जॉइंट फैमिली कम होती जा रही है जिस कारण इन सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। आजकल नवजात शिशुओं और उनकी माताओं की देख-रेख लिए विशेषज्ञों को बुलाया जाता है। यह सेवा भारत के किसी भी शहर में शुरू की जा सकती है।
Steps to Start a Small Business: Mother and Newborn Care
- सबसे पहले, बिज़नेस के लिए एक ऐसा नाम रख लें जो आपके बिज़नेस सर्विस से जुड़ा हो या इनको दर्शाता हो।
- बिजनेस फर्म रजिस्टर करने के लिए सभी जरुरी स्टेप्स फॉलो करें, इस विषय में आप चार्टेड अकाउंटेंट (CA) की मदद ले सकते हैं।
- गूगल बिजनेस, यूट्यूब चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और हर तरह की अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने बिज़नेस के नाम से अकाउंट बना कर नियमित रुप से एक्टिव रहें, क्योंकि आज के टाइम में सोशल मीडिया काफी अधिक लोकप्रिय है।
- हो सके तो अपने बिज़नेस के नाम से वेबसाइट बनाएं व उसपर अपनी सेवाओं की जानकारी दें।
- सोशल मीडिया विज्ञापन के जरिए अपनी सेवाओं को लोगो तक पहुँचाने का प्रयास करें।
- आप चाहें तो अपने शहर के हॉस्पिटल या नर्सिंग होम से मिलकर भी अपनी सेवाओं को प्रमोट कर सकते हैं।
- अपनी टीम के लिए यूनिफार्म बनवाएं ताकि आप एक अच्छे ब्रैंड की तरह अपनी पहचान बना सकें।
जरुरी टिप्स: अगर आप सच में जीरो रिस्क पर बिज़नेस करना चाहते हैं तो शुरआत में अपनी टीम को कॉन्ट्रैक्ट बेस या फिर कमिशन बेस पर रख सकते हैं जिससे आपको टीम की सैलरी वगरा का अतरिक्त भार नहीं उठाना पड़ेगा। काम बढ़ जाने पर आप अपने टीम की कर्मचारियों को नियमित तौर से रख सकते हैं।
Business Model Investment and Profits: With Example
आपको बिज़नेस मॉडल को समझने में आसानी हो इसलिए हम छोटे स्तर पर बिज़नेस मॉडल के गणित को समझाने की कोशिश कर रहें हैं जो की निम्नलिखत प्रकार से है-
- 1 स्टाफ नर्स का वेतन- ₹10000/- महीना
- 5 स्टाफ नर्स का वेतन- ₹50000/- महीना
- परिवहन व अन्य खर्चे- ₹10000 महीना
- महीने का कुल खर्च- ₹60000
- 1 न्यूबॉर्न एंड पोस्ट प्रेगनेंसी सर्विस की फीस- 10000/- रूपये महीना
- 16 न्यूबॉर्न एंड पोस्ट प्रेगनेंसी सर्विस की फीस – 160000 रूपये महीना
- नेट प्रॉफिट- ₹100000 महीना (16 न्यूबॉर्न एंड पोस्ट प्रेगनेंसी सर्विस की फीस – 160000 रूपये महीना – महीने का कुल खर्च- ₹60000)