टीवीएस ने किया Ronin 225 Special Edition लांच! चार्मिंग लुक और यूनिक फीचर्स के साथ यहाँ देखे कीमत

TVS Ronin 225 को टीवीएस पहले से ही लॉन्च कर चूका है मगर कल, यानी की 27 अक्टूबर 2023 को TVS ने नया TVS Ronin Special Edition लॉन्च किया है! जो की देखने में काफी आकर्षक डिज़ाइन किया गया है। बताया जा रहा है की पुराने TVS Ronin 225 के मुकाबले में इसमें काफी कुछ बदलाव किया गया है फिर चाहे बात इसके फीचर्स की हो या फिर पावर व अन्य चीज़ों की।

कंपनी ने एक नई लुक देने के लिए इस नए एडिशन में कुछ बदलाव किये है ताकि लोगो को इसका डिज़ाइन और अधिक पसंद आये। चलिए, जानते हैं कि आखिर इस नए एडिशन में क्या-क्या नया हुआ है…

New TVS Ronin 225 Special Edition Design & Features

New TVS Ronin 225 Special Edition Features (Overview)
Model No. New TVS Ronin 225 (Special Edition)
CompanyTVS Motors
Engine Displacement225.9cc
Power20.1 bhp @ 7,750 RPM
Torque19.93 Nm @ 3,750 RPM
Transmission5-Speed Manual
Fuel SystemFuel Injection (FI)
Weight169 kg
Fuel Tank Capacity14 liters
Brakes (Front)300mm Disc Brake
Brakes (Rear)240mm Drum Brake
Suspension (Front)Upside-Down Forks
Suspension (Rear)Seven-Step Preload-Adjustable Monoshock
Instrument ClusterFully Digital
ConnectivityTVS SmartXConnect, Bluetooth, Smartphone Connectivity
Additional FeaturesUSB Charger, Visor, FI Cover
Colors Options7 Options, Including Nimbus Grey Triple-Tone
New TVS Ronin 225 Special Edition PriceINR 1.73 lakhs (Ex-showroom)

 

इसके पूराने मॉडल से इसकी दिखावट काफी समान है, यहाँ तक कि इसमें ‘र’ लोगो पैटर्न है। बता दें कि इसके पहिये के धार रोनिन ब्रांडिंग के साथ आती है। इस बाइक की नीचे की ओर सब कुछ काला है, लेकिन ऊपर का हिस्सा काफी डिज़ाइनवाला है।

Honda SP 125: होण्डा की इस नई बाइक के सामने, फीकी हुई TVS Raider की चमक, मिलेगा धमाकेदार माइलेज और फीचर्स

नई TVS Ronin 225 Special Edition का डिज़ाइन काफी आकर्षक है, जिसमें एक नई त्रिकोणी रंगीन डिज़ाइन है, जिसमें पहला रंग ग्रे, दूसरा रंग सफेद, और तीसरा रंग लाल की पट्टी के रूप में दिखाई देता है।

नई TVS Ronin Special Edition में कुछ नए विशेषताएँ जोड़ी गई हैं, इसमें आपको स्मार्ट X-connect तकनीक से संबंधित विशेषता देखने को मिलती है। इसके अलावा, इसमें पूरी तरह से LED प्रकार की लाइटिंग, ब्लूटूथ मॉड्यूल, ऑफसेट LCD इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, दो ABS मोड – बरसात और सड़क, स्लिपर क्लच, और ग्लाइड थ्रू तकनीक जैसे कई सारे विशेषताएँ दिखाई देती हैं।

New TVS Ronin Special Edition Engine & Suspension

TVS Ronin 225 की नई Special Edition में इंजन को भी अपडेट किया गया है। इसमें अब आपको 225.9 सीसी का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने वाला है, जो की काफी पॉवरफुल भी है, यह इंजन 20.2 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। अगर बात की जाए इस बाइक के हाई स्पीड की तो आपको बता दें की यह बाइक 120 किमी/घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है।

नई TVS Ronin 225 Special Edition में आपको बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम और बढ़िया सस्पेंशन क्वॉलिटी मिलने वाली है। यहाँ आपको 300 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क और 240 मिलीमीटर के रियर व्हील रोटर के साथ ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बेहतर राइडिंग एक्सपीरियन्स के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

New TVS Ronin 225 Special Edition Price

अगर बात की जाए TVS Ronin Special Edition Price की तो आपको बता दें की इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,72,700 है। न्यू टीवीएस Ronin 225 स्पेशल एडिशन बाइक 42 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देता है और मुकाबले में भारतीय बाज़ार में उपलब्ध Honda CB350 RS को टक्कर दे सकता है।


WhatsApp Group
Join Now

Telegram Group
Join Now


WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment