NVS Teaching & Non Teaching Staff Bharti 2023 | नवोदय विद्यालय टीजीटी पीजीटी , नॉन टीचिंग वेकैंसी ऑनलाइन अप्लाई

NVS Teacher Vacancy 2023 नवोदय विद्यालय समिति में NVS Job Vacancy की तलाश कर रहे बेरोजगार महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को Navodaya Vidyalaya Bharti में आवेदन करने का सुनहरा अवसर है।  Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment Notification 2023 द्वारा हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर , पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स और अन्य पदों पर भर्ती की जा रही है।

नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 के लिए योग एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो Navodaya Vidyalaya Samiti द्वारा जारी अधिसूचना के तहत शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पहले सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों के साथ NVS Teacher online Application Form Apply कर सकते हैं। NVS Non Teaching Recruitment से संबंधित विभागीय अधिसूचना पीडीऍफ़, पदों का विवरण, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , अंतिम तिथि एवं अन्य आवश्यक जानकारी नीचे दी गयी हैं।

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2023 Online Form Date (Hindi)

NVS Teaching & Non Teaching Staff Bharti 2023 (in Hindi)
भर्ती का नामNVS टीचिंग एंड नॉन टीचिंग स्टाफ वेकैंसी 2023
विभागनवोदय विद्यालय समिति
पद का नामशिक्षक व अन्य स्टाफ
कुल पद7500 से अधिक पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम से
नौकरी का स्थानऑल इंडिया
आवेदन शुरू होने तिथिजल्द जारी होगी
आवेदन की अंतिम तिथिजल्द जारी होगी

 

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण 

पीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान)306 पद
पीजीटी (शारीरिक शिक्षा)91 पद
पीजीटी (आधुनिक भारतीय भाषा46 पद
टीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान)649 पद
टीजीटी (कला)649 पद
टीजीटी (शारीरिक शिक्षा)1244 पद
टीजीटी (संगीत)649 पद
स्टाफ नर्स649 पद
खानपान पर्यवेक्षक637 पद
कार्यालय अधीक्षक598 पद
इलेक्ट्रीशियन / प्लम्बर598 पद
मेस हेल्पर1,297 पद
सहायक आयुक्त50 पद
सहायक आयुक्त (वित्त)02 पद
अनुभाग अधिकारी30 पद
विधि सहायक01 पद
ए एस ओ55 पद
निजी सहायक25 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर08 पद
स्टेनोग्राफर49 पद
कुल पद7,633 पद
पद का नामकुल पद

शैक्षणिक योग्यता 

10th / 10+2 / स्नातक / स्नातकोत्तर / ITI/ B.Ed / B.Sc / M.Sc /

आयु सिमा

न्यूनतम आयु सिमा 18 वर्ष
अधिकतम आयु सिमा 45 वर्ष

नोट – महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अतरिक्त 5 वर्ष की छूट सरकारी नियमो के अनुसार से रहेगी।

आवेदन शुल्क राशि 

वर्ग का नामशुल्क राशी 
सामान्य
अन्य पिछड़ा वर्ग 
एसटी / एससी वर्ग

पीजीटी व टीजीटी शिक्षक वेतनमान

18,000 – 78,800/- रु. प्रतिमाह व अन्य भत्ते

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

NVS Teaching & Non Teaching Staff Bharti 2023 Apply Online

NVS Bharti 2023 Online Form Apply करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. नीचे दिए हुए NVS Non Teaching Recruitment 2023 Notification को क्लिक करके ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
  2. Online Form Apply लिंक को क्लिक करें।
  3. नवोदय विद्यालय टीचर्स भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  4. आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म विंडो ओपन होगा इसमें मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।।
  5. मांगें गए दस्तावेज़ फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि अपलोड करें।
  6. विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क अदा करें ।
  7. आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन से जमा कर दें।
  8. अब आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
  9. अंत में भविष्य के लिए अपने जमा किये गए आवेदन पत्र व आवेदन शुल्क की प्रति का प्रिंटआउट ले। Pdf File Save कर ले।

Online Form Apply Links

विवरणलिंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक यहां देखें 
आवेदन पत्र लिंक  यहाँ से भरें 
आधिकारिक वेबसाइट Navodaya.gov.in

 

NVS Bharti 2023 Apply Online Last Date

आवेदन शुरू होने की तिथिजल्द जारी होगा
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि जल्द जारी होगा
परीक्षा की तिथिअघोषित
Admit Card जारी होने की तिथि

 

Leave a Comment