Rajasthan ANM Recruitment 2023: राजस्थान में सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) के 2,058 पदों पर निकली सीधी भर्ती

Rajasthan RSMSSB ANM Recruitment 2023 | RSMSSB ANM job Vacancy 2023 | Rajasthan ANM Bharti 2023 | Rajasthan ANM Jobs Posts Notification 2023 | राजस्थान एएनएम भर्ती 2023 | Rajasthan ANM Recruitment 2023 | आरएसएमएसएसबी एएनएम भर्ती 2023

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हाल ही में सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रण की जानकारी दी है। आरएसएमएसएसबी एएनएम भर्ती 2023 के अंतर्गत  2058 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Rajasthan ANM Bharti Online Form Apply करने के लिए आवेदक को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया से जुडी समस्त जानकरी जैसे: आवेदन कैसे करें, आयु सीमा क्या होगी, शुल्क क्या होगा? आदि की जानकारी निचे दी गयी है। RSMSSB ANM Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन जरूर करें।

RSMSSB Rajasthan ANM Job Vacancy 2023 (Apply Now)

Rajasthan ANM Recruitments 2023 
भर्ती का नाम राजस्थान एएनएम भर्ती 2023
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद का नामसहायक नर्स मिडवाइफ (ANM)
Rajasthan GNM Total Posts2,058 पद
आवेदन प्रक्रियाOnline
नौकरी का स्थानराजस्थान
आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

 

Rajasthan ANM Recrutiment Total Number of Posts

पद का नामकुल पद
सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM)2,058 पद
कुल पद 2,058 पद

ये भी देखें –

Rajasthan ANM Recruitment Eligibility 2023

Rajasthan ANM Education Qualification
आवेदक का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/शिक्षण संस्था से ANM Course + Registered in Rajasthan Nursing Council होना अनिवार्य है।

 

Age Limit (आयु सिमा)

Rajasthan ANM Bharti 2023 Age Limit
न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सिमा में छूट सरकारी नियमानुसार
नोट – आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। 

 

Application Form Fees (आवेदन फीस)

Rajasthan ANM Bharti 2023 में सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग हेतु आवेदन शुल्क राशि 600 रुपए तथा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क राशि 400 रुपए निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग) से कर सकते हैं।

वर्ग का नामशुल्क राशी 
जनरल/ओबीसी600/- रुपये
एससी / एसटी400/- रुपये
दिव्यांगजन अभ्यर्थी हेतु 400/- रुपये
 2.50 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थी हेतु 400/- रुपये

 

RSMSSB ANM Per Month Salary

राजस्थान ANM रिक्रूटमेंट 2023 के तहत चयनित अभ्यार्थी के लिए वेतनमान 13,150 रुपए मसिक रखा गया है।

Rajasthan Staff Nurse/GNM Selection Process

RMSSB ANM Selection Process
मुख्य लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परिक्षण

 

Documents Required for Rajasthan ANM Job

Rajasthana ANM Job Apply Documents Required
✔️शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
✔️आधार कार्ड
✔️निवास प्रमाण पत्र
✔️ रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
✔️पासपोर्ट साइज फोटो
✔️मोबाइल नंबर
✔️जन्म प्रमाण पत्र
✔️ईमेल आईडी

 

RSMSSB Rajasthan ANM Online Form Apply Steps

RSMSSB ANM Recruitment Online Form Apply करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  2. उसके बाद दिए Online Form लिंक को क्लिक करें।
  3. Main Page पर “RSMSSB ANM Recruitment Notification 2023” लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने Application Form खुलेगा, फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
  5. आवेदन पत्र में मांगें गए आवश्यक दस्तावेज़ को निर्देशानुसार अपलोड करें।
  6. आवेदन फॉर्म भरने के के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क राशि जमा करें ।
  7. अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर जमा कर दें और अपने जमा किये गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर ले।

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Exam Date

राजस्थान एएनएम भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा 24 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। Rajasthan ANM Exam Date को लेकर विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जबकि RMSSSB ANM Admit Card परीक्षा तिथि से लगभग 1 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। भर्ती से जुडी जुड़ी अपडेट की जानकारी के लिए निरंतर ukmssbexam.com पर विजिट करते रहें।

Important Links

विवरणलिंक
विभागीय नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करें 
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए लिंक अप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in
राजस्थान की और सरकारी नौकरी देखें यहां क्लिक करें 

 

Important Dates

RMSSB ANM Job Vacancy 2023 Important Dates
🟢राजस्थान जेएनएम आवेदन प्रारंभ की तिथि10 जुलाई, 2023
🛑आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त, 2023
📖Rajasthan ANM 2023 Exam Date24 सितम्बर, 2023

 

Join the Discussion