रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 की छुट्टी करने आ रहा है नया Himalayan 450, जानें लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

बाइक की इंजन की बात करें, तो Himalayan 450 में 452सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन है जो 40 हॉर्सपावर और 40 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स सेटअप होता है। इसमें स्लिप और क्लट एसिस्ट सुविधा भी मिलती है, जो भारी ट्रैफिक और लॉन्ग ट्रिप पर राइडिंग के दौरान आपके काफी सहायक होगी।

Royal Enfield Himalayan 450 Launch Date

जल्द ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगी। इस गाड़ी के सभी विवरण 10 नवंबर को आने की संभावना है, जिससे आपको इस आगामी बाइक के बारे में जानकारी मिलेगी।

हार्ले-डेविडसन ने हीरो के साथ मिलकर लांच की सस्ती 6 गेयर वाली 300CC बाइक

रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है – बेस, पास, और समिट वेरिएंट। बेस ट्रिम में सिंगल काजा ब्राउन शेड मिलता है, जबकि मिड-स्पेक पास वेरिएंट स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू रंगों में उपलब्ध है। टॉप-स्पेक समिट ट्रिम दो रंगों – हेनले ब्लैक और कामेट व्हाइट में आता है।

New Himalayan 450 Engine

इस बाइक की इंजन की बात करते हैं, तो हिमालयन 450 में 452 सीसी का एक सिलेंडर वाला लिक्विड कूल इंजन है, जो 40 हॉर्सपावर और 40 न्यूटन मीटर की टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स होता है। इसमें स्लिप और क्लच एसिस्टेंस की भी सुविधा होती है, जो भारी ट्रैफिक और लॉन्ग ट्रिप के दौरान आपकी बड़ी मदद करती है।

Royal Enfield Himalayan 450 Breaking System

रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 450 twin-spar tubular फ्रेम पर आधारित है, जिसमें दोनों ओर स्विंगआर्म होते हैं। इसके फ्रंट सस्पेंशन में 43 एमएम का अपसाइड-डाउन फोर्क होता है, जबकि पीछे लिंक-टाइप का मोनोशॉक सस्पेंशन होता है, जिसका ट्रेवल 200 मिमी का होता है। टायर और ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 मिमी और रियर में 270 मिमी के ब्रेक्स होते हैं। नई हिमालय 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील पर चलती है, जो दोहरे उद्देश्य वाले ट्यूबलेस टायर के साथ आती है।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment