SSC MTS & Havaldar Vacancy 2023 Notification, Apply Now, Last Date, Age Limit, Application Fees Details

SSC MTS & Havaldar Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा हाल ही में जारी की गयी अधिसूचना के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार पदों के लिए आवेदन आंमत्रित किये जायेंगें। एसएससी एमटीइस एंड हवलदार भर्ती 2023 की अधिसूचना के तहत कुल 1558 पदों पर भर्ती की जाएगी। देश के 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Noukri) पाने का यह सुनहरा अवसर है।

SSC MTS & Havaldar Online Form Apply के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 21/07/2023 से पूर्व ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र (Application Form) जमा कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट @ssc.nic.in या फिर पोस्ट में निचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में डायरेक्ट लिंक के माध्यम से Multi Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

SSC MTS Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि एवं अन्य जरुरी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर कर लें।

SSC MTS/Havaldar Recruitment 2023 | एमटीएस मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार वेकैंसी

ssc multi tasking staff bharti 2023

Multi-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar Examination, 2023 (Overview)
भर्ती का नामएसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023
विभागकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) तथा हवलदार (Havaldar)
SSC MTS & Havaldar Total Vacancy1558 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम से
आवेदन शुरू होने की तिथि30 जून, 2023
आवेदन के लिए अंतिम तिथि21 जुलाई, 2023
आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

 

ये भी देखें

पदों का विस्तृत विवरण 

SSC MTS 2023 Total Vacancy
पद का नामरेगुलर रिक्त पदों की संख्या
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)1198 पद
हवलदार Havaldar (CBIC & CBN)360 पद
कुल पद 1,558 पद 

 

SSC MTS/Havaldar Education Qualification
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/शिक्षण संस्था से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

SSC MTS 2023 Age Limit
न्यूनतम आयु सीमा  18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा25 वर्ष02-08-1998 से 01-08-2005 के बिच का जन्म
हवालदार पद हेतु अधिकतम आयु सीमा27 वर्ष02-08-1996 से 01-08-2005 के बिच का जन्म
आयु सीमा में छूट (Age relaxation)सरकारी मापदंडों के अनुसार

 

ये भी देखें

आवेदन शुल्क राशी/Application Form Fees
वर्ग का नामशुल्क राशी 
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रूपये
एससी / एसटी/ भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई शुल्क नहीं
महिला (सभी वर्ग की)कोई शुल्क नहीं
शुल्क भुगतान का माध्यम ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से)

 

SSC MTS 2023 Exam Pattern

  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित रहेगी जो हिंदी, अंग्रेजी व अन्य 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा के दो सत्र रहेंगें : सत्र- I और सत्र- II
  • दोनों सत्रों में भाग लेना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • सत्र- I में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • सत्र-II में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती होगी।
एसएससी एमटीएस/हवलदार प्रश्न पत्र स्वरूप 
भाग विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि 
सेशन -1
Iसंख्यात्मक और गणितीय क्षमता206045 Min
IIतर्क क्षमता और समस्या-समाधान2060
सेशन -2
Iसामान्य जागरूकता257545 Min
IIअंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन 2575

SSC Havaldar Bharti 2023 Physical Test

इवेंट पुरुषमहिला
वॉकिंग 1600 मीटर (15 मिनट में)1 किलोमीटर (20 मिनट में)
साइकिलिंग 8 किलोमीटर (30 मिनट में)3 किलोमीटर (25 मिनट में)
हाइट 157.5 सेंटीमीटर152 सेंटीमीटर
चेस्ट 76-81 सेंटीमीटर
वेट 48 किलोग्राम

SSC MTS 2023 Selection Process

SSC MTS/Havaldar Selection Process
CBT लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षण (हवलदार पदों के लिए)
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परिक्षण

 

SSC MTS & Havaldar Recruitment 2023 Apply Online

SSC MTS/Havaldar Bharti Online Form Apply करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. उसके बाद “ONLINE FORM APPLY” के सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. SSC MTS Online Form 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरें।
  5. मांगें गए सभी दस्तावेज़ फोटो, सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करें।
  6. फॉर्म के लिए निर्धारित शुल्क राशी का अदा करें ।
  7. आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन से जमा कर दें।
  8. अंत जमा किये गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर लें व भविष्य के लिए सुरक्षित रखें ।
 Important Links
🔔Official Notification Link – Check Notification PDF🔗Online Form Apply Lnk – Apply Now
💻OFFICIAL WEBSITE LINK – VISIT HERE
📣Detailed Vacancy Notice PDF File : Download PDF

 

SSC MTS Bharti 2023 Important Dates
🟢SSC MTS आवेदन प्रारंभ की तिथि30 जून, 2023
🛑आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2023
💷परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2023
💷ऑफलाइन चालान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
24 जुलाई, 2023
📝आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 26-28 जुलाई 2023
📖SSC MTS 2023 Exam Dateसितम्बर 2023

 

Join the Discussion