UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मेडिकल सोशल वर्कर (सोशल वर्कर/साईकेट्री वर्कर) के रिक्त पदों (UKMSSB Medical Social Worker Recruitment 2023) पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतू के लिए 03 जून को आधिकारिक विज्ञापन प्रकाशित किया है। इन पदों के आवेदन करने इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन हेतू उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर इन पदों के आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड मेडिकल सोशल वर्कर (Uttarakhand Medical Social Worker Job Vacancy) के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2023 है।
UKMSSB Lab Technician Admit Card
Uttarakhand Medical Social Worker Job Vacancy 2023
विभाग का नाम | उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड |
पदों की संख्या | 07 पद |
पदों का नाम | मेडिकल सोशल वर्कर (सोशल वर्कर/साईकेट्री वर्कर) |
शैक्षिक योग्यता | सोशल वर्कर में स्नातकोत्तर |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
राष्ट्रीयता | आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। |
यूकेएमएसएसबी भर्ती 2023 (UKMSSB MSW JOB Recruitment 2023) के अन्तर्गत मेडिकल सोशल वर्कर (सोशल वर्कर/साईकेट्री वर्कर) के पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 07 है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार हैः
पद का नाम | वेतनमान | अनुसूिचत जाति | अनुसूिचत जनजाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | सामान्य/ अनारक्षित | कुल |
---|---|---|---|---|---|---|---|
मेडिकल सोशल वर्कर (सोशल वर्कर/साईकेट्री वर्कर) | रू0 35400 1,12400 (लेवल 6) | 00 | 01 (बैकलॉग का पद) | 03 (बैकलॉग के पद) | 00 | 03 | 07 |
Age Limit
युकेएमएसएसबी मेडिकल सोशल वर्कर पद के लिए आवदेन करने हेतू उम्मीदवार की आयु 21 – 42 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
UKMSSB मेडिकल सोशल वर्कर भर्ती चयन प्रक्रिया
इस यूकेएमएसएसबी भर्ती 2023 में मेडिकल सोशल वर्कर उम्मीदवारों का चयन लिखित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार व परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। मेडिकल सोशल वर्कर के पद का अनुभव और कम्प्यूटर के अनुभवी आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।
सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान रुपये 35400-1,12,400/- (लेवल 6) रहेगा.
How to Apply UKMSSB Medical Social Work Jobs?
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदन पत्र में पूछी गयी जानकरी का विवरण सावधानीपूर्वक देना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के समय व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को भी सही से जाँच लेना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर का स्कैन अपलोड करना चाहिए। आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का एक प्रिंट अपने पास रखना चाहिए।
- उम्मीदवार को सबसे पहले यूकेएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाना होगा
- इसके बाद होमपेज पर अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
- अब यहां रजिस्ट्रेशन करें, इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- आगे इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट अपने पास जरूर रख लें.
Application Fee
ऑनलाईन आवेदन पत्र को भरने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आवेदक, आवेदन शुल्क का भुगतान कर पायेगा। आवेदन शुल्क का
भुगतान ऑनलाईन (Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI) के माध्यम से किया जा सकता है। निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद आवेदन शुल्क जमा नहीं किया जायेगा अभ्यर्थी जमा शुल्क की प्राप्ति रसीद/ऑनलाईन आवेदन की प्रति अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें।
विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदक शुल्क का विवरण निम्न तालिका में दिया है-
UR | 300/- |
EWS | 150/- |
OBC | 300/- |
SC | 150/- |
ST | 150/- |
PWD | 150/- |
Important Dates (महत्वपूर्ण दिनांक)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: | 03-06-2023 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा: | 15-06-2023 |
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: | 05-07-2023 शाम 05 बजे तक |
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
UKMSSB Official Notification (ऑफिशियल नोटिफिकेशन) | 📝विज्ञापन देखें |
UKMSSB Apply Now (आवेदन करें) | 📝यहाँ क्लिक करें |