Red Section Separator

गर्मी की छुट्टियाँ ख़त्म होने के बाद स्कूल वापस जाने से पहले जरूर कर लें 6 चीज़ें

आगे की स्लाइड्स में जानें 

Arrow

स्कूल में इस्तेमाल होने वाली सभी चीज़ें जैसे नोटबुक, पेन, पेंसिल, किताबें इत्यादि  सही से संभाल लें। 

अपना बैग पैक चैक करें की यह अच्छी स्थिति में है और अच्छे से जाँच लें की आपके बैकपैक में वें सभी जुरूरी चीज़ें हैं जिनकी आपको स्कूल में पढाई के दौरान जरुरत होती है।  

स्कूल टाईम टेबल को एक बार अच्छे से देख लें व सभी क्लास पीरियड को याद कर लें। 

लास्ट मूवमेंट के प्रेशर से बचने के लिए अपना गर्मियों की छुट्टियों का होम वर्क पहले से ही पूरा करें , अगर कर भी लिया है तो एक बार दोबारा इसे चैक जरूर करें, की सब ठीक से हुआ है या नहीं। 

नींद का शेड्यूल ठीक करें अपने स्कूल की दिनचर्या के अनुसार अपनी नींद के कार्यक्रम को धीरे-धीरे शेड्यूल करें। बिस्तर पर जाना और जल्दी उठना शुरू करें।

बरसात के मौसम में उमस और चिपचिप से बचने के लिए AC को किस मोड़ में चलाना चाहिए

नीचे लिंक पर क्लिक करें व जानें