बारिश के बाद उमस व चिपचिप से परेशान हैं तो कौन-से मोड पर चलाएं AC?  आगे की स्लाइड्स में जानें ऐसे मौसम में कौनसे मोड पर चलाना होता है AC

बारिश होकर बंद होने के बाद उमस वाली स्थिति होती है, ऐसा इसलिए की बाहर का तामपान कुछ ज्यादा नहीं होता. लेकिन, उमस की वजह से काफी गर्मी लगती है और पूरा शरीर चिपचिपा सा लगने लगता है.

ऐसी स्थिति में ठंडी हवा की जरूरत उतनी नहीं होती, लोग केवल उमस से राहत चाहते हैं, ऐसी स्थिति में AC का Dry mode काम आता है, क्योंकि इस मोड को खासतौर पर ह्यूमिड सीजन के लिए ही बनाया जाता है

ये Dry Mood कम समय के लिए कंप्रेसर को ऑटोमैटिक तरिके से ऑन और ऑफ कर के कमरे की ह्यूमिडिटी को कम करने का काम करता है, इस दौरान कम स्पीड में पंखा भी जरूर चलाना होता है।

इस फीचर को तब इस्तेमाल करना चाहिए जब तापमान नॉर्मल हो लेकिन उमस सबसे ज्यादा हो, यानी की जब आपको ज्यादा ठंडी हवा की जरूरत न हो

तो क्या सभी AC में Dry Mode का फीचर होता है? इसका जवाब है 'नहीं'. हर AC यूनिट में ड्राई मोड का फीचर नहीं होता है. विंडो एसी में ये फीचर बहुत कम देखने को मिलता है. हालांकि, लगभग सभी नए Split AC में ये फीचर मिल जाता है

बस ये छोटा सा काम करें, पुराना फ़ोन भी चलेगा मक्खन 

निचे क्लिक करें और देखें