क्या आपने कभी सोचा है की फोन हैंग की समस्या हो या फिर हीटिंग प्रॉब्लम आप इन्हें आसानी से दूर कर सकते है वो भी बस एक छोटा सा काम कर के। मगर कैसे? आइए जानें - आगे की स्लाइड्स में देखें पूरी जानकारी 

आज के समय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न केवल फोन पर बात करने के लिए किया जाता है अपितु फोटो क्लिक करने से लेकर ऑफिस के काम या फिर पेमेंट करने जैसे कामों में किया जाता है।

ऐसे में दिनभर फोन के बढ़ते इस्तेमाल से कभी कभार फोन या तो हैंग करने लगता है, बैटरी परफॉर्मेंस कम देने लगता है या फिर फोन गर्म होने लगता है।

फोन के अधिक इस्तेमाल से फोन में अधिकतर यूज की जा जानें वाली एप्लीकेशन हमेशा चलती रहती है और फोन की कैश मेमोरी को इस्तेमाल करती रहती है।

इसी वजह से फोन में सॉफ्टवेयर इश्यू आते है या फिर हीटिंग और हैंग होने की प्रॉब्लम आती है। कुछ कंडीशन में तो फोन ओवर हिट होने की वजह से फट भी जाते हैं।

ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है की हमें समय-समय पर फोन को रिस्टार्ट करते रहना चाहिए ताकि फोन की परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज किया जा सके।

फोन के रिस्टार्ट करने से फोन बैकग्राउंड में चल रही सभी अनयूज्ड ऐप्स को बंद कर देता है व कैश मेमोरी को भी क्लियर कर देता है, जिससे हैंग और हीटिंग जैसी समस्या से बचा जा सकता है।

अब सवाल ये आता है की फोन को रिस्टार्ट कब करना चाहिए? तो इसके जवाब में एक्सपर्ट का कहना है कि आपको फोन को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार रिस्टार्ट जरूर करना चाहिए।

वहीं महशूर फोन निर्माता कंपनी का कहना है की सैमसंग गैलेक्सी को हर रोज एक बार जरूर रिस्टार्ट कर लेना चाहिए। सैमसंग ने अपने फोन सैमसंग गैलेक्सी में ऑटो रिस्टार्ट का फीचर भी दिया है।

बम के जैसे धमाके से फटेगा फ्रीज़ भूलकर भी मत करना ये काम 

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -