बारिश के मौसम में फ्रिज को किस टेम्परेचर पर सेट करना चाहिए ताकि आपका खाना सेफ रहे 

आगे की स्लाइड्स में जानें 

बारिश के मौसम में तापमान ठंडा रहता है और हवा में नमी रहती है ऐसे में फंगल इन्फेक्शन बहुत तेज़ी से बढ़ता है और खाना बहुत जल्दी ख़राब होता है, इसलिए फ्रीज़ का टेम्प्रेचर इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए सेट करना बहुत जरुरी हो जाता है। 

इसलिए फ्रिज का तापमान १.7 डिग्री से लेकर ३.3 के बिच ही रखें  क्योकि इस तापमान पर बैक्टरिया ग्रोथ नहीं होती और आपका खाना फ्रेश रहता है। बाकी मौसम में भी हमेशा कोशिश करें की तापमान 5 डिग्री से निचे ही रखें। 

सभी कम्पनी के रेफ्रिजरेटर की टेम्प्रेचर की सेटिंग्स अलग-अलग रहती है, इसलिए  इसे सेट करने से पहले अपने की यूजर मैन्युअल जरूर पढ़ लें।   

अगर आपके एरिया में टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी ज्यादा है. तो आपको अपने रेफ्रिजरेटर के तापमान को कम से कम पर रखना चाहिए ताकि फ्रिज आपकी कंडीशन के हिसाब से खाना फ्रेश रख सके

बरसात के मौसम में उमस और चिपचिप से बचने के लिए AC को किस मोड़ में चलाना चाहिए

नीचे लिंक पर क्लिक करें व जानें