अगर बाहर तेज बारिश हो रही हो और आंधी चल रही हो ... तो क्या ऐसे में AC चलाना चाहिए AC? 

आगे की स्लाइड्स में जाने जवाब

Arrow

हल्की बारिश के दौरान, एयर कंडीशनर (AC) को चलाने में कोई खतरा नहीं रहता है. बल्कि हल्की बारिश में AC के आउटडोर यूनिट में जमी धूल और गंदगी साफ भी हो जाती है। 

वैसे तो आधुनिक AC यूनिट्स में काफी एडवांस टेक्नोलॉजी होती है, लेकिन फिर भी अगर आपके AC का आउटडोर बिलकुल खुलें में है तो तेज़ बारिश की स्थिति में AC को बंद करना ही अच्छा रहता है। 

अगर AC फिटिंग के नजदीक कोई बरसात का पानी बहने का स्थान है तो ऐसी स्थिति में भी AC को बंद रखना अच्छा होगा।

बारिश के मौसम में AC में उपयोग हो रही कॉइल्स में नमी  होती है तो ऐसे टर्बो  या बिलकुल कम तापमान करने से बचे जिस से की AC पर लोड कम हो और COIL ओवरहीट होने से बचे। 

तेज़ तूफान की स्थिति में भी AC को बंद कर देना चाहिए क्योकि ऐसे मौसम में AC  धूल इत्यादि के कणो को आउटडोर फैन की मदद से अधिक अपनी और खींचती है। 

बरसात के मौसम में उमस और चिपचिप से बचने के लिए AC को किस मोड़ में चलाना चाहिए

नीचे लिंक पर क्लिक करें व जानें