एक सॉफ्ट कपड़े से हेडलाइट  को साफ करें और फिर साबुन के घोल से थोड़ा धोएं। इसके बाद, माइक्रो-फाइबर कपड़े से सुखा कर, उस पर रिमूवल सॉल्यूशन लगाने से दाग व अन्य निशान एकदम हल्का हो जाएगा।

मोम पिघलाकर हेडलाइट्स पर अच्छे से लगाएं, फिर कॉटन की हेल्प से इसको हेडलाइट पर हल्के हलके हाथों से रगड़ें. फिर पांच-सात मिनट के बाद हेडलाइट को सूती और साफ कपड़े से अच्छे से पोंछ दें. इससे हेडलाइट पर पड़े स्क्रेच निकल जाएंगें। 

लेंस क्लीनर को हेडलाइट पर लगाने के बाद दो-तीन मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें।  इसके बाद किसी साफ़ कपड़े से हेडलाइट को पोंछ दें. ऐसा करने से हेडलाइट पर मौजूद निशान गायब हो जाएंगें। 

इरेजर को हेडलाइट पर लगाकर कुछ मिनटों तक रगड़ें तो ऐसा करने से भी हेडलाइट पर लगे निशान को भी हटाया जा सकता है।

टूथपेस्ट को हल्के हाथों से हेडलाइट के शीशे पर लगायें. फिर एक सॉफ्ट कपडे की मदद से टूथपेस्ट को हेडलाइट पर अच्छी तरह कुछ देर तक रगड़ें. कुछ ही मिनटों के बाद  में हेडलाइट पर पड़े सब निशान मिट जाएंगें। 

बरसात के मौसम में उमस और चिपचिप से बचने के लिए AC को किस मोड़ में चलाना चाहिए

नीचे लिंक पर क्लिक करें व जानें