भारत में ट्रेनों में सफर करना सस्ता और सुलभ है इसलिए अधिकतर लोग ट्रेनों में सफर करना पसंद करते हैं और भारत में ज्यादातर ट्रेनें इलेक्ट्रिक ट्रेनें हैं। 

क्या आपको पता है की 1 किलोमीटर चलने पर एक  इलेक्ट्रिक ट्रेन कितना यूनिट खर्च कर देती है और शहर में लाइट जाने के बाद भी ट्रेन रूकती क्यों नहीं 

एक मिडया रिपोर्ट के मुताबिक एक इलेक्ट्रिक ट्रेन 1 किलोमीटर की दुरी तय करने में 20 यूनिट खर्च करती है जो की डीज़ल इंजन की तुलना में काफी सस्ता है। 

अब बात की जाए ट्रेन के बिजली बिल की तो आपको बता दें की रेलवे एक यूनिट के लिए 6.50 रूपये भुगतान करता है, जिसके अनुसार ट्रैन को 1 कि.मी की दुरी तय करने में 130 रूपये खर्च आता है 

रेलवे को बिजली सीधा पॉवर ग्रीड से मिलती है और पॉवर ग्रीड को डायरेक्ट थर्मल प्लांट से इसलिए रेलवे की बिजली कभी नहीं जाती 

इन जबर्दस्त तरीकों से बनाएं पुरानी हेडलाइट को भी चकाचक फिर चाहे बाइक हो या गाड़ी

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -