महशूर कथावाचक जया किशोरी को आज कौन नहीं जानता लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की महशूर जया किशोरी जी एक कथा की कितनी फीस लेती है 

आगे की स्लाइड्स में जानें पूरी जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की जया किशोरी एक कथा के लिए 9.5 लाख रुपये लेती है, जिसमें से आधा पैसा एडवांस के तौर पर व बाकी का आधा पैसा  कथा पूरी होने के बाद लेती हैं।

हालांकि जया किशोरी जी फीस को लेकर उतनी शख्त तो नहीं हैं। अगर उनका कोई अपना या कोई गरीब भक्त  उन्हें कथा के लिए कहता है तो वो कई बार बिना कुछ लिए भी कथा प्रवचन कर देती हैं।

जया किशोरी कथा वाचन से मिले पैसों को अपने ऊपर खर्च न कर उन्हें समाजसेवा के कामों के लिए दान देती है। 

वे अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा वो नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर को दान क्र देती हैं। ये एक समाजसेवी संस्था है जो दिव्यांगों के कल्याण के लिए काम करता है

एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने बताया कि वो अपने कार्यक्रम के चलते व्यस्त होती है जिस वजह से सीधे तौर पर  जरूरतमंदों, दिव्यांगों की मदद नहीं कर पाती, इसलिए वो दान के जरिए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने की कोशिश करती हैं

जया किशोरी की अपनी खुद की वेबसाइट iamjayakishori .com के मुताबिक वे अपनी कमाई का एक हिस्सा पेड़ लगाने में और बेटियों की पढाई में भी खर्च करती हैं।

श्रावण (सावन) के महीनें में दान करनी चाहिए ये 6 चीज़ें, बनते हैं हर काम, शिवपुराण में भी इनका जिक्र किया गया। 

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -