पानी में बह गई या फिर डूब गई है गाड़ी, तो क्या आप बिमा पॉलिसी के तहत क्लेम ले सकते हैं? अगर हाँ तो कैसे?

Photo Credit : Google

देशभर में मानसूनी भारी बारिश की वजह से देश के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से जान माल का काफी नुक्सान हुआ है। 

Photo Credit : Google

इसे में बहुत से लोगों ने खुद को तो सुरक्षित कर लिया लेकिन उनकी गाड़ियाँ या अन्य व्हीकल या तो बह गए या डूब गए, ऐसे में वे लोग क्या करें। 

Photo Credit : Google

ऐसे ये लोग गाड़ी की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) का सहारा ले सकते हैं। 

Photo Credit : Google

अगर आपने अपने व्हीकल का कॉम्पिहेंसिव (First Party Insurance with Zero Dap) बीमा करवाया था तो यक़ीनन बीमा कंपनी की शर्तों को पूरा करते हुए इन्शुरन्स क्लेम कर सकते हैं। 

Photo Credit : Google

अगर आपने अपने व्हीकल का थर्ड पार्टी इन्शुरन्स करवाया था तो आप ऐसी स्थिति में इन्शुरन्स क्लेम नहीं कर पाएंगें। 

Photo Credit : Google

क्लेम के दावे के लिए डैमेज हुए गाड़ी की ज्‍यादा से ज्‍यादा फोटो और वीडियो अपने पास रखें व जरुरत पड़ने पर बीमा कंपनी को भी दिखाएं। 

Photo Credit : Google

अगर आप क्लेम लेना चाहते हैं तो गाडी जिस हालात में हैं उसे वैसे ही छोड़ दें और सबूत के तौर पर फोटोज क्लिक कर लें व गाडी स्टार्ट बिल्कुल न करें। 

Photo Credit : Google

फोन में बारिश का पानी घुस गया है तो घर से ही तुरंत करें ये काम 

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -

Photo Credit : Google