फोन पानी में भीग जाए तो क्या करें?

आगे की स्लाइड्स में जानें पूरी जानकारी

अगर आपका फोन बारिश के पानी से भीग गया है या वैसे किसी वजह से फोन में पानी चला गया है तो आजमाएं ये ट्रिक्स

अगर आपके फोन में पानी चला गया है तो इसे तुरंत स्वीच ऑफ कर दें अन्यथा शॉर्ट सर्किट की वजह से फोन डैमेज हो सकता है।

फोन का कवर, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल लें व सभी को अच्छे से पोंछ कर सुखा लें।

फोन को टिश्यू पेपर से या फिर किसी साफ कपड़े से अच्छे पोंछ लें व कुछ देर सूखने के छोड़ दें। मोबाइल को ऑन बिलकुल न करें।

फोन को सुखाने के लिए आप ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते है। ध्यान रहें की ड्रायर की हीटिंग तेज न हो हल्की हिट व उचित दूरी से ही ड्रायर का इस्तेमाल करें।

फोन को चार्ज बिलकुल न लगाएं। चार्ज लगाने से फोन में सॉर्ट सर्किट हो सकता है और आपका मोबाइल पूरी तरह से खराब हो सकता है।

फोन को अच्छी तरह सुखाने के लिए और इसके अंदर की नमी को दूर करने के लिए इसे कम से कम 24 घंटे के लिए किसी चावल के डब्बे में बंद कर दें।

मोबाइल फोन को बार-बार ऑन बिलकुल भी न करें जब तक की फ़ोन अंदर की नमी पूरी तरह से खत्म न हो जाए।

बम के जैसे धमाके से फटेगा फ्रीज़ भूलकर भी मत करना ये काम 

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -