मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी इनोवा लॉन्च की है, जिसका नाम इनविक्टो रखा गया है। आइए जानते हैं ऐसा क्या ख़ास है सुजुकी की इस इनोवा में  

बात की जाए अगर इस नई गाड़ी के फ्रंट लुक की तो इसमें सामने की तरफ काफी ज्यादा क्रोम फिनिशिंग के साथ बड़ी ग्रिल दी गयी है जो एक यूनिक लुक देती है। 

मारुती सुजुकी में आने वाली यह गाडी तीन अलग-अलग मॉडल में आती है जो की  हैं ज़ेटा (7 सीटर), ज़ेटा (८ सीटर) व अल्फा ७ सीटर 

Zeta+(7seater) ₹2479000 Zeta+ (8saeter ₹2484000 Alpha+ (7seater) ₹2842000

मारुती सुजुकी इनविक्टो के मॉडल्स की एक्स शोरूम प्राइस कुछ इस प्रकार से है 

इसमें आपको मिलने वाला है बड़ा पैनारोमिक सनरूफ जो आपके सफर को और ज्यादा खूबसूरत बना देगा

अगर बात करें सीट्स को लेकर तो मारुती की इस गाडी में आपको पायलट सीट्स देखने को मिलेगी। 

ऐसी की कूलिंग के लिए थर्ड रौ के के लिए अलग से ऐसी वेंट्स की सुविधा दी गई है व बैठने के लिए स्पेस भी आरामदायक है। 

इनविक्टो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स व 360 कैमरा और हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ आप देखने को मिलेगी। 

इसमें 10.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो की इंटीरियर के साथ काफी अच्छी लुक देता है और काफी सुंदर दीखता है। 

हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटरकॉर्प ने मिलकर लॉन्च की ये 300 सीसी धमाकेदार बाइक 

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -