ट्वीटर को मुकाबला देने के लिए हाल ही में मेटा (फेसबुक कंपनी) ने Threads App को लांच किया। 

इस थ्रेड एप्प (Threads App) ने लांच होते ही सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी हलचल की कि ट्वीटर भी हैरान हो गया। 

बॉलवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगो ने Threads App को खूब यूज़ करना शुरू कर दिया है। 

थ्रेड्स ऐप को इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया है, इस ऐप को  टेक्स्ट अपडेट शेयर करने और पब्लिक कन्वर्सेशन में शामिल होने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  

मेटा ने बुधवार 5 जुलाई थ्रेड्स ऐप को 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री लॉन्च किया। 

इंटरनल डेटा के अनुसार इस नई लॉन्च ऐप पर 24 घंटे के अंदर 9.5 करोड़ से अधिक थ्रेड पोस्ट किये जा  चुके हैं और लगभग 190 मिलियन लाइक्स पा मिल चुके है। 

1 किलोमीटर चलने में ट्रेन कितनी यूनिट खर्च करती है और रेलवे कितना बिल आता है 

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -