ये है दुनिया की सबसे लम्बी ट्रेन , इसकी लम्बाई 28 ट्रेन के बराबर है।  इंजन से आखिरी डब्बे तक पहुंचने में सवा घंटा लग जायेगा और डिब्बों की संख्यां इतनी की गिनते-गिनते थक जाओगे। 

आगे की स्लाइड्स जानें और जानकारी 

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन, एक मालगाड़ी ट्रेन है इसका नाम 'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' है। लंबी होने के साथ-साथ इस ट्रेन के नाम सबसे भारी ट्रेन का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़ है। 

यह ट्रेन 21 जून 2001 में चली थी और इसकी लम्बाई ७.3 किलोमीटर थी।  

इसमें कुल 682 डिब्बे थे और 99,734 टन वजनी इस ट्रेन को खेंचनें के लिए 8 इंजन लगाए गए थे। 

ये मालगाड़ी ट्रेन यांडी और पोर्ट हेडलैंड के बीच 275 किलोमीटर तक चली थी और इस सफर को इसने 10 घंटों में पूरा किया था। इस सफर के दौरान इससे 82 हज़ार टन लौह अयस्क ढोया गया था। 

1 किलोमीटर चलने में ट्रेन कितनी यूनिट खर्च करती है और रेलवे कितना बिल आता है 

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -