सब्जियों को हफ्तों तक फ्रेश रखने के 8 आसन टिप्स

आगे की स्लाइड्स में जाने 

सब्जियों को हेमशा धोकर साफ कर रखें, ऐसा करने से सब्जियां बैक्टीरिया रहित रहेगी और फ्रेश भी। 

 हरी धनिया और हरे प्याज को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें। 

बींस और ब्रोकली जैसी सब्जियां पेपर टॉवेल में लपेटकर रखें, ऐसा करने से ताजगी बनी रहेगी.

लौकी और कद्दू को हमेशा फ्रिज के निचले हिस्से में रखें, ऐसा करने से वे कई दिनों तक फ्रेश रहेंगें। 

सब्जियों को काटकर न रखें, गाजर और आलू जल्दी खराब हो सकते हैं.

मॉइस्चर से बचने के लिए नियमित रूप से सब्जियां ko चेक करना आवश्यक है। 

आलू, प्याज, लहसुन, अदरक को फ्रिज में ना रखें, उन्हें कमरे में ही स्टोर करें।

इन आसान टिप्स की मदद से आप लंबे समय तक सब्जियों को फ्रेश रख सकते हैं। 

ज्यादा पानी पीना हो सकता है जानलेवा, जाने कैसे ?

निचे क्लिक करें और जानें