गाड़ी ओवरटेक करने के सही नियम क्या होते हैं? और सिंगल लेन वाली सड़क पर हमेशा याद रखें ओवरटेकिंग का ये फॉर्मूला

आगे की स्लाइड्स देखें

ओवरटेक करने से पहले सामने वाली गाडी को हॉर्न देकर और रात के टाइम पर लाइट के इंडिकेशन से सचेत जरूर करें 

हाईवे या एक्‍सप्रेसवे पर ओवरटेक करने के लिए कौन सी लेन बनी है इस बात का विशेष ध्‍यान रखें और उसी लेन से हमेशा गाड़ी को ओवरटेक कीजिए

ओवरटेक करते समय गाड़ी की स्पीड बढ़ानी होती है मगर स्पीड बढ़ाएं जितनी स्पीड से आप आसानी से गाड़ी कण्ट्रोल कर सकते हैं। 

गाड़ी को हमेशा राइट साइड यानी दाहिनी ओर से ही ओवरटेक करें व ओवरटेक करने से पहले अपने रियर व्यू मिरर में पीछे भी जरूर चेक करें 

सिंगल लाइन वाली सड़कों पर भूलकर भी मोड़ की स्थिति में ओवरटेक न करें, इसमें सामने से वाहन आने की आशंका होती है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है। 

इन जबर्दस्त तरीकों से बनाएं पुरानी हेडलाइट को भी चकाचक फिर चाहे बाइक हो या गाड़ी

निचे लिंक पर क्लिक करें और जाने -