आपने कभी गौर किया है की आखिर ज्यादातर घड़ियों में Quartz क्यों लिखा होता है? आखिर इसके पीछे का असल कारण क्या है?

हम बहुत बार देखते हैं की घडी के बिच में Quartz देखने को मिलता है क्या सभी घड़ियाँ Quartz कंपनी ही बनाती है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है?

आपको बता दें की ये कोई कंपनी का नाम भी नहीं है बल्कि इसके पीछे की वजह कुछ और है, आइये आगे की स्लाइड्स में जाने की आखिर घड़ियों पर  Quartz क्यों लिखा जाता है। 

Quartz एक टाइमिंग टेक्नोलॉजी का नाम है और जिस भी घड़ी में यह टेक्नोलॉजी प्रयोग की जाती है, उसी घड़ि में ये लिखा जाता है.

Quartz एक क्रिस्टल है जो एक सैकेंड में 32,768 बार कंपन करता है। 

क्वार्ट्ज के कंपन से घड़ी में लगी मशीन को संकेत मिलता है, जिससे सेकेंड की सुई चलती है और फिर मिनट व घंटो की। 

यह कंपन भी टाइमर तक पहुंचता है, जहां से सुई को आगे बढ़ने का आदेश मिलता है और इस वजह से सुइयां लगातार चलती रहती है और घड़ी काम करती है

आज की घड़ियाँ भी इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करती हैं। जब इसमें करंट आता है यह कंपन करना शुरू कर देता है । यह काउंटर घड़ी के अंदर ही फिट होता है।

उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे कि आखिरकार ये क्यों लिखा जाता है।

बीना बैंक खाते भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे 

निचे क्लिक करें और जानें