छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दुनिया का सबसे महंगा आम पाया गया है, जिसकी कीमत एक लाख 80 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है।

इस आम का नाम मियाजाकी आम है और यह आम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत महंगा माना जा रहा है और उच्च दरों पर बिक रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस आम की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है। इस दुर्लभ आम की चौंका देने वाली कीमत ही इसे बेशकिमती और खास बनाती है.

इस महंगे आम की खासियत उसके स्वाद, एवं कई मुख्य बिमारियों में दवाई की तरह काम करने के गुण है। 

छत्तीसगढ़ के राजेन्द्र गुप्ता 14 एकड़ की कृषि भूमी पर हजारों दुर्लभ और विदेशी पौधो के खेती करते हैं। 

जानें बारिश के बाद भयंकर उमस व चिपचिप में कौन-से मोड पर चलाएं AC?