Aadhar Card Form Kaise Bhare, जानें कुछ सेकंडों में कैसे भरें आधार कार्ड का फॉर्म

Aadhar Card Form Kaise Bhare –आपको आधार कार्ड फॉर्म भरना अनिवार्य है अगर आप अपना नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या अपने पुराने आधार कार्ड को सुधारना चाहते हैं। यदि आप नहीं जानते की आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरा जाता है तो आप बिल्कुल भी फ़िक्र न करें क्योकि आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहें है की aadhar card ka form kaise bhare व इसके साथ साथ अन्य जरुरी जानकारी जो आपको आधार कार्ड फॉर्म भरते समय ध्यान रखनी चाहिए।

जैसा की हम सभी जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हो गया है। अगर आधार कार्ड बनवाते समय हम आधार कार्ड फॉर्म में कोई गलती करते हैं तो यह गलती बाद में कितनी बड़ी गलती बन सकती है। इसलिए बात चाहे आधार कार्ड बनवाने की हो या फिर पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की हमेशा ही आधार कार्ड फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना चाहिए, ताकि आधार कार्ड की त्रुटियों से बचा जा सके।

अगर आपके पहले बन चुके आधार कार्ड में कोई गलती है और आप इसे सुधारना चाहते हैं, या फिर नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए न्यू आधार कार्ड फॉर्म (New Aadhar Card Form) भरना होगा। भरे गए आधार कार्ड फॉर्म (Aadhar Card Form) को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जमा करवाना होगा, तभी आपका आधार कार्ड बनेगा या अपडेट किया जाएगा। ये आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरा जाता हैं आइये जानतें है।

आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरें? | New Aadhar Card Form Kaise Fill Kare?

aadhar update form kaise bhare

अब हम आपको आधार अपडेट फॉर्म कैसे भरें यहां यह कह सकते हैं कि aadhar card ka form kaise bharen? इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपके साथ जानकारी नीचे शेयर करने जा रहे हैं| जिसे पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपना आधार अपडेट फॉर्म भर सकेंगे।

Step 1: Resident – सबसे पहले आप ने Resident वाले ऑप्शन पर ओके का टिकमार्क (✔️) लगा देना है। क्योंकि आप भारत में रहते हैं इसलिए Resident पर टिकमार्क करना होगा यदि आप भारत से बाहर रहते हैं तो उस स्थिति में आपको  non-resident के ऑप्शन पर चेकमार्क करना होगा।

Step 2 UID Number- यह स्टेप केवल आधार अपडेट की स्थिति में आधार कार्ड नंबर भरने के लिए उपयोग होगा, नए आधार कार्ड बनाते समय इसे ऐसे खाली ही रहने देना है।

Step 2.1 : Biometric Update (Photo + Fingerprint + Iris) | Mobile |  Date of Birth | Address Name |  Gender Email
पुराने आधार में अपडेट की स्थिति में आपने ऊपर के ऑप्शन में  से जो भी अपडेट दर्ज़ करवाना है उस पर टिक कर देना है और अगर आप नया आधार कार्ड अप्लाई कर रहें हैं तो उस स्थिति में सभी ऑप्शन को टिकमार्क कर दें।

Step 3: Full Name- स्टेप 3 में आपने बड़े अक्षरों यानि की कैपिटल लैटर्स में अपना नाम लिखना है।
Step 4: Gender- अब आप ने Gender में Male, Female या Transgender के सामने दिए गए एक बॉक्स में टिकमार्क करना है।

Step 5: Age- इस कॉलम में आपने अपना Date of Birth लिखना है| अगर आपके पास  Date of Birth के लिए प्रूफ है तो आप ने verified के ऑप्शन पर करें और पूरी date of birth ही भरें अगर DOB से जुड़ा कोई प्रूफ नहीं है तो उस उस स्थिति में आपने सिर्फ अपने आयु वर्ष लिखकर Declared वाले बॉक्स में टिकमार्क करें

Step 6 : Address Details- एड्रेस के सेक्शन में पूछे गए प्रत्येक कॉलम की जानकरी के अनुसार आप अपने पते से जुडी सभी जानकारी जैसे कि लैंडमार्क, पोस्ट ऑफिस, विलेज, सिटी पूरी डिटेल भरनी है और साथ में अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर पिन कोड ध्यानपूर्वक भरें। पता भरते समय ध्यान रहे की जिस कॉलम में जो जानकारी पूछी गई है उसके सामने केवल वही उतनी ही जानकारी भरें।

Step 7: नंबर 7 पर दिया गया ऑप्शन 5 वर्ष से ऊपर वालों को नहीं भरना है यह केवल 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होता है|

Step 8: आपने Document Based पर चेकमार्क [✔️] करना है और डॉक्यूमेंट प्रूफ के तहत अपनी कोई भी वैध आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है।

Step 9: चूँकि आपने स्टेप-8 में Document Based सेलेक्ट किया है, तो जो डॉक्यूमेंट आप स्टेप-8 में अटैच करेंगें उसी के आधार पर स्टेप-9 में दिए गए चार ऑप्शन में से एक का चुनाव करना होगा। आपको ID Proof, Address Proof, DOB Proof, Resident Proof ये चार ऑप्शन दिए गए हैं – उदहारण के तौर पर अगर आप प्रूफ के  लिए पैन कार्ड देने वाले हैं तो उस स्थति में आपको step-9 के POI ऑप्शन पर टिक करना होगा जिसका मतलब है प्रूफ ऑफ़ आईडी।

Step 10: अंत के सेक्शन में अपना नाम भरें व अपने सिग्नेचर कर दें।

इस प्रकार ऊपर के सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आपका आधार कार्ड फॉर्म भरा जाएगा। आपको इस आधार कार्ड फॉर्म को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर जमा करवाना होगा, तभी आपका आधार कार्ड अपडेट हो पायेगा।

Aadhar Card Form fill up for Child | बाल आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरा जाता है?

Aadhar Card Form fill up for Child (How to fill Aadhaar card form for child) बाल आधार की श्रेणी में 5 वर्ष से निचे का आधार कार्ड माना जाता है। अगर आप जानना चाहते हैं की Bache ka aadhar card ka form kaise bhare तो आपकी जानकरी के लिए बता दें की छोटे बच्चे का आधार कार्ड का फॉर्म भरने के लिए भी आपको ऊपर के हे सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा और बस दिए गए नंबर साथ के कॉलम में कुछ जानकारी भरनी होगी, जो निम्न प्रकार से है। 

7. नंबर में दिए गए ऊपर के ऑप्शन Father/ Mother/ Guardian में से एक सामने टिकमार्क लगाएं व इसी सेक्शन में नीचे के स्थान पर उसी व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर दर्ज़ कर दें जिसके सामने आपने टिक का निशान किया है।

बाकी की सभी जानकारी नार्मल वयस्क आधार के सामान रहेगी, केवल 7 नंबर में ऊपर दी गयी जानकारी आपको बच्चे के आधार फॉर्म भरते समय अतिरिक्त भरनी होगी। और एक मुख्य बात जिस व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर फॉर्म पर आपने लिखा है फॉर्म जमा करते वक्त उस व्यक्ति को बायोमैट्रिक यानि की फिंगरप्रिंट स्कैन होगा, तभी बच्चे का नया आधार कार्ड बन पायेगा या पुराना आधार कार्ड अपडेट हो पायेगा।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment