Delhi Mohalla Bus Sewa Yojana 2024 [Registration] Bus Pass All Details in Hindi

Delhi Mohalla Bus Sewa Yojana Registration, Eligibility | Delhi Mohalla Bus Sewa Kya Hai?: यूँ तो दिल्ली में मेट्रो जैसे आधुनिक परिवहन सुविधा भी मौजूद है मगर फिर भी दिल्ली के आस-पास तंग गली मोहल्लों की परिवहन सुविधा को देखते हुए, दिल्ली वासियों के सुविधाजनक सफर के लिए दिल्ली सरकार ने Delhi Mohalla Bus Sewa Yojana को शुरू करने के निर्णय लिया।

दिल्ली सरकार ने परिवहन सेवाओं को सुधारने के लिए मोहल्ला बस योजना को शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के माध्यम से जनता को दिल्ली के कई स्थानों में आने-जाने की बस सुविधा मिलेगी। अब लोगों को बस की सुविधा मिलने पर उनका सफर करना आसान हो जाएगा। तो आइए जानते हैं दिल्ली मोहल्ला बस योजना के फायदे और रजिस्ट्रेशन कैसे करें। आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Mohalla Bus Sewa Yojana 2023 (In Hindi) | दिल्ली मोहल्ला बस सेवा

Mohalla Bus Sewa Scheme Delhi (2023) Overview
योजना का नामदिल्ली मोहल्ला बस सेवा योजना 2023
योजना लाभ क्षेत्र दिल्ली
लाभार्थी वर्ग दिल्ली की आम जनता
कुल बस अभी 100 बसें संचालित की गयी है जल्द इनकी संख्यां 2100 से अधिक होगी।
योजना बजट 28,556 करोड़
उद्देश्य गली-महोल्लों तक बस सेवा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द जारी होगी।
Helpline Number1800-11-8181

 

दिल्ली सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए मोहल्ला बस सेवा योजना को शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को अपने गली-मोहल्ले तक बस सेवा देना होगा। ताकि लोग आसानी से दिल्ली के हर कोने तक पहुंच सकें इस योजना के तहत दिल्ली में छोटे बसों का संचालन किया जाएगा। ये सभी इलेक्ट्रिक बसें होंगी और मोहल्ला बस 9 मीटर की होगी। इनकी चौड़ाई कम होने के कारण ये बसें आसानी से गली-मोहल्लों तक पहुँच पाएंगी, जिससे लोगो को इनकी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

दिल्ली मोहल्ला बस सेवा का उदेश्य

दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को हर मूलभूत सुविधा प्रदान करना चाहती है फिर चाहे बात शिक्षा की हो या फिर चिकित्सा क्षेत्र की, जिसके चलते ही सरकार ने दिल्ली वासियों की यातायात समस्या को देखते हुए दूर-दराज़ के महोल्लों के लिए दिल्ली मोहल्ला बस सेवा योजना की शरुआत की ताकि लोगो को अच्छी यातायात सेवाएँ मुहैया करवाई जा सके और दिल्ली का विकास किया जा सके। योजना की लाभार्थी दिल्ली की जनता को इस योजना से बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध होगी और उन्हें यात्रा करना भी अधिक सुविधाजनक होगा।

Delhi Mohalla Bus Yojana (2023-24) का बजट

साल 2023–2024 का बजट पेश करते हुए दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत जी ने मोहल्ला बस योजना की शुरुआत की है। इसके लिए सरकार ने 28,556 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस जारी राशी के इस्तेमाल से योजना का विस्तार किया जायेगा।

दिल्ली मोहल्ला बस सेवा में शामिल बसों की संख्या

मोहल्ला बस योजना की शुरुआत के पहले साल में 100 बस दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चलेगी। अगले दो साल में बसों की संख्या 2180 तक पहुंच जाएगी, जिससे दिल्लीवासियों को ई मोहल्ला बस सेवा की सुविधा मिलेगी, और सरकार का लक्ष्य भी यही है की दिल्ली वासी लोगो को अच्छी परिवहन सुविधा मिले और कोई भी ई मोहल्ला बस सेवा से वंचित न रहें  इसलिए जरूरत पड़ने पर बसों की संख्यां बढ़ा दी जाएगी।

दिल्ली मोहल्ला बस सेवा योजना हेतु पात्रता 

  1. आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  2. सभी वर्ग के लोग बस सेवा का लाभ ले सकेंगे।

मोहल्ला बस योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

फिलहाल, बस में सफर करने के लिए कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं चाहिए। लेकिन जब भी जरूरत पड़े, आपको अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ सकता है इसलिए बस में यात्रा के दौरान अपना पहचान पत्र अपने आप जरूर रखें।

Delhi Mohalla Bus Yojana के फायदे

  • दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए मोहल्ला बस योजना शुरू की है।
  • इस सेवा के शुरू होने से लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।
  • इस योजना से लोगों को बेहतर परिवहन की सुविधा मिलेगी।
  • योजना की शुरुआत 100 बसे से होगी, जो बाद में बढ़कर 2180 बसे होगी।
  • इस वर्ष दिल्ली राज्य सरकार ने नई 12 मीटर की 1800 बसें और 9 मीटर की 100 बसों से सेवा को शुरू क्या है।
  • दिल्ली ने इस वर्ष के अंत तक दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बसे चलाने का लक्ष्य रखा है।
  • इन सभी इलेक्ट्रिक बसों को बस स्टेशन पर चार्जिंग स्टेशन भी मिलेगा।
  • आपको बता दें कि इस वर्ष के बजट में दिल्ली राज्य सरकार ने परिवहन सेवाओं के लिए 9333 करोड़ रुपए रखे हैं।

मोहल्ला बस योजना की मुख्य विशेषताएं

  • लोगों को आने-जाने की सुविधा देने वाली बसों को सुचारू रुप से चलाना।
  • दिल्ली के गली-महोल्लों तक में बस की सुविधा देना
  • योजना के माध्यम से दिल्ली निवासियों को अच्छी परिवहन सुविधा देना।

Delhi Mohalla Bus Sewa Registration

दिल्ली के जो भी लोग मोहल्ला बस सेवा का उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। सभी जाति और वर्ग के लोग इस बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए किसी भी दिल्ली निवासी को व्यक्तिगत पंजीकरण करवाने की आवश्यक नहीं है।

दिल्ली मोहल्ला बस सेवा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Delhi Mohalla Bus Sewa Toll Free No. 1800-11-8181



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment