[Apply Form 2024-25] Haryana Cheerag Scheme Admission: चिराग योजना दाखिला रजिस्ट्रेशन शुरू

Haryana Chirag Scheme Admission Form 2024-25 Last Date, Registration Link, Seats & School List: चिराग योजना के तहत हरियाणा के गरीब एवं श्रमिक परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में निःशुल्क दाखिला दिया जायेगा ताकि गरीबी की वजह से इन परिवारों के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित न रहें, और उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।

चिराग योजना, हरियाणा के अंर्तगत राज्य के निजी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक कक्षा 2 से 12 वीं कक्षा के छात्र/छात्राएं जो गरीब परिवार से संबंध रखते हो इस योजना के तहत राज्य के निजी स्कूलों में दाखिला पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपनी पढाई सुचारु रुप से जारी रख सकते हैं। Haryana Cheerag Scheme Admission Process से जुडी समस्त जानकारी इस लेख में निचे विस्तारपूर्वक दी गयी है, लेख को अंत तक पढ़ें व योजना के लाभ उठाएं।

Cheerag Scheme Haryana 2024-25 PDF Form

 Chirag Scheme Haryana Admission form 2023-24

योजना का नामHaryana Chirag Scheme Admission 2023-24
योजना विभागहरियाणा शिक्षा विभाग
शिक्षा सत्र 2024-25
दाख़िला स्कूल केवल हरियाणा राज्य के स्कूल
लाभार्थी वर्ग हरियाणा के गरीब परिवारों के बच्चे।
कुल सीट 24,987
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://schooleducationharyana.gov.in/

 

Chirag Scheme Admission 2024-25 हेतु पात्रता

  • इस योजना में केवल हरियाणा राज्य के छात्र/छात्राएं ही आवेदन के पात्र होंगें।
  • आवेदक अभ्यार्थी गरीब अथवा श्रमिक परिवार से संबंध रखता हो।
  • कक्षा 2 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ही योजना के लाभ के पात्र होंगें।
  • हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित निजी स्कूलों की लिमिटेड सीट्स के लिए ही दाखिला मिलेगा।

Haryana Chirag Yojana Scheme Admission Fees

Application Fees
सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूइस वर्ग शून्य
एसी/एसटी वर्ग शून्य
भुगतान माध्यम 

 

ये भी देखें –

Vacancy & Qualification Eligibility Details

कक्षाटोटल सीट्सशैक्षिणक योग्यता
3 से 12 वीं24,987पूर्व कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक

 

दाखिला हेतु जरुरी दस्तावेज़

Chirag Scheme Admission Documents Required
👉आधार कार्ड
👉फैमिली आईडी
👉पूर्व कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
👉जाति प्रमाण पत्र

 

Haryana Chirag Scheme Admission Process

हरियाणा चिराग योजना एडमिशन के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को चरणबद्ध तरिके से फॉलो करें –

  1. निचे दिए गए Cheerag Scheme Admission PDF Form 2023-24 लिंक की मदद से दाखिला डाउनलोड करें।
  2. चिरगा स्कीम एडमिशन फॉर्म का पप्रिंटआउट निकाल लें।
  3. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरी निर्देशनुसार ध्यानपूर्वक भरें।
  4. दहिने ओर दिए फोटो कॉलम में नीवनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएं।
  5. भरे गए फॉर्म को नजदीकी शिक्षा कार्यलय में निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व जमा करे दें।

इस प्रकार आप Chirag Scheme Admission Form भर कर राज्य के निजी स्कूल में निःशुल्क दाखिला पा सकते हैं अगर आप सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो।

Chirag Scheme Haryana Admission Last Date

Chirag Scheme Admission Important Dates
🟢आवेदन शुरू होने की तिथि 17 जुलाई, 2023
⛔आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई, 2023
👉लाटरी ड्रा 27 जुलाई, 2023
👉दाखिला प्रक्रिया 28 जुलाई से 18 अगस्त, 2023
📄Admission Waiting List14 से 18 अगस्त, 2023

 

Haryana Chirag Scheme Admission Form PDF Download

Important Links
📄आधिकारिक अधिसूचना यहां देखें
📥Admission Form 2023-24 PDFडाउनलोड करें
💻ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें 


WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment