Him Care Yojana Himachal Pradesh [HPSBYS] जानें क्या है हिम केयर स्कीम? कौन लोग उठा सकता है इसका लाभ

Him Care Card Yojana Himachal: सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार चाहती है की लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसलिए सरकार उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण उच्च स्तर की चिकित्सा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे सभी लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश में हिम केयर योजना (Him Care Scheme) शुरू की गई है।

हिमाचल हिम केयर योजना (Himachal Him Care) का मुख्य उदेश्य लोगो के स्वास्थ्य स्तर को ऊपर उठाना व उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। हिमाचल सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत आवेदन करने पर लाभार्थी का एक कार्ड बनाया जाता है जिसे हिम कार्ड (Him Card) कहा जाता है। आज के इस लेख में हम इसी हिमाचल हिम केयर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है जैसे हिम केयर योजना क्या है? इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। यदि आप भी  Him Care Yojana से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Him Care Yojana ke bare mein Complete Jankari (In Hindi)

him care yojana benefits in hindi

Him Care Yojana Himachal(Overview)
योजना का नामहिम केयर योजना, हिमाचल
विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
योजना लाभ राज्य स्तरीय
राज्य हिमाचल
योजना जारी की तिथि 2019
उद्देश्य आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहिया करवाना
लाभार्थी वर्ग हिमाचल प्रदेश के नागरिक
Him Care Yojana Helpline0177-2629-802, +177 2629-802, 80917-73886
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.hpsbys.in/

हिम केयर योजना 2023 क्या है ? | Him Care Yojana Kya Hai

हिमाचल सरकार ने हिम केयर योजना (Him Care Yojana) को 1 जनवरी 2019 को शुरू किया। राज्य के सभी योग्य लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है। जानकारी के अनुसार, एक परिवार में कम से कम पांच लोग हिम केयर योजना का लाभ ले सकते हैं।

लेकिन देखा जाए तो किसी परिवार में पांच से अधिक सदस्यों को इस योजना से अलग से लाभ मिलेगा। हिम केयर योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी पाने के लिए आपको हिम केयर योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

हिम केयर योजना का उदेश्य

Himachal Him Care Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना से बीमार करना है। हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब समय पर इलाज मिलेगा क्योंकि यह योजना लागू हो गई है। ₹500000 तक का इलाज इस योजना के तहत मुफ्त में मिल सकता है। हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब हिम केयर योजना (Him care scheme) के माध्यम से इलाज करवाने के लिए पैसे की चिंता नहीं है। आयुष्मान भारत योजना में शामिल अस्पतालों में लाभार्थी अपना इलाज करवा सकते हैं।

हिम कार्ड के फायदे (Him Care Yojana Benefits)

  • कम आय वाले लोगों को सहायता: हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए ताकि उन्हें स्वास्थ्य देखभाल के लिए कोई परेशानी न हो।
  • दी जाने वाली मदद: इस योजना में लाभार्थियों और उनके परिवारों को 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। और यह सुविधा एक वर्ष तक चलेगी। इसके बाद इस कार्यक्रम को हर साल रिन्यूअल कराना होगा।
  • पैनल प्रक्रिया और पैकेज दरें निम्नलिखित हैं: हिम केयर योजना भी आयुष्मान भारत के तहत आने वाले अस्पतालों के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें राज्य-निर्धारित आयुष्मान भारत पैकेट दरें लागू होंगी।
  • इसमें शामिल कुल अस्पताल: वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 202 अस्पताल इस योजना में शामिल हैं। और उनमें से 48 अस्पताल निजी हैं।
  • हिम केयर पार्टनर: आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, अस्पतालों ने प्रधानमंत्री अयोग्य मित्र को लाभार्थियों की पहचान प्रणाली बनाने का काम सौंपा था. ये अस्पताल भी आयुष्मान भारत को लागू करने का काम करते हैं। इसी तरह हिम केयर साथी होंगें।

हिम केयर योजना लाभ हेतु प्रीमियम राशि

हिमाचल हिम केयर योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को हिम केयर कार्ड बनवाना होता है, जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित वर्ग के आधार पर कुछ सालाना प्रीमियम राशि का देनी होती है। यह प्रीमियम राशि वर्ग के आधार पर अलग-अलग होती है। हिम केयर स्कीम प्रीमियम अमाउंट के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु नीचे दी गयी तालिका का अवलोकन करें।

Him Care Scheme Annual Premium Amount List
क्र.म.लाभार्थी वर्गप्रीमियम राशि
1.-गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग और रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर्सशून्य
2.-एकल महिलाओं हेतु

-40 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्तियों के लिये

-70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए

-आंगनवाड़ी कर्मचारी, सहायक व आशा कार्यकर्ता

-मिड-डे मील कर्मचारी

-सरकारी अधिकृत शिक्षण संस्थान,

-रजिस्टर्ड सोसाइटी

-बोर्ड और कंपनी के अधीन लंबे समय से कार्यरत कर्मचारी

-कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सड के तहत काम कर रहे कर्मचारी

365 रूपये वार्षिक
3.जो भी व्यक्ति कोई नियमित सरकारी कर्मचारी नहीं है या रिटायर्ड कर्मचारी है,1,000 रूपये वार्षिक

 

Him Card Kon-Kon Banwa Sakta Hai?

Him Care Benifacary List
बीपीएल वर्ग के नागरिकडेली वेज वर्कर
वृद्ध नागरिकसविंदा कर्मचारी
आंगनवाड़ी वर्करआउटसोर्सिंग कर्मचारी वर्ग
आंगनवाड़ी हेल्परपार्ट टाइम काम करने वाले
आशा वर्करमनरेगा मजदूर
दिव्यांगरजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर
एकल महिलामिड डे मील वर्कर

 

Him Care Yojana Helpline Number

Him Care Contact Details
Him Care Helpline Number0177-2629802, 8091773886
Card Approvals Related Queries 9599156981, 9312046444
Pre-Auth and Claims Related 9311407574
Policy Related Queries 7307834131
Email ID[email protected]


WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment