India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग भर्ती, बिना परीक्षा सीधी भर्ती 10वीं, 12 वीं पास करें आवेदन।

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में 30000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 10वीं एवं 12वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने के लिए ये एक सुनहरा अवसर है। इंडिया पोस्ट द्वारा जारी India Post Office Recruitment Notification 2023  के तहत 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगें।

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। India Post Office Bharti 2023 से जुडी समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक निचे दी गयी है। भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता, दस्तावेज़ सूचि एवं आवेदन के बारे में अधिक जानकारी के लेख को पूरा पढ़ें।

India Post Office Bharti 2023 | Bhartiya Dak Vibhag Vacancy

Bhartiya Dak Vibhag Vacancy

India Post Recruitment Notification 2023 (Overview)
भर्ती का नामIndia Post GDS Recruitment 2023
विभागभारतीय डाक विभाग
पद का नामग्रामीण डाक सेवक
कुल पद30,000 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि03 अगस्त, 2023
आवेदन के लिए अंतिम तिथि23 अगस्त, 2023
आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/

 

India Post Bharti 2023 Total Number of Post
पद का नामपदों की संख्या
Gramin Dak Sevak (GDS)/ABPM/BPM30,000 पद
कुल पद 30,000 पद 

 

Education Qualification
अभ्यर्थी का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/शिक्षण संस्था 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

Age Limit (आयु सिमा)
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सीमा में छूट (Age relaxation)सरकारी नियमानुसार

 

India Post Recuitment 2023 Application Form Fees

EMRS आवेदन शुल्क राशी
वर्ग का नामशुल्क राशी 
General/OBC100/- रूपये
SC/ST/PWDकोई शुल्क नहीं
नोट – अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान माध्यम के द्वारा अदा कर सकते हैं। 

 

India Post GDS Schedule-II Online Form 2023 – राज्यवार भर्ती विवरण

राज्यस्थानीय भाषापदों की संख्या
उत्तर प्रदेशहिंदी3,084
उत्तराखंडहिंदी519
बिहारहिंदी2,300
छत्तीसगढ़हिंदी721
दिल्लीहिंदी22
राजस्थानहिंदी2,031
हरियाणाहिंदी215
हिमांचल प्रदेशहिंदी418
जम्मू / कश्मीरहिंदी / उर्दू300
झारखंडहिंदी530
मध्यप्रदेशहिंदी1,565
केरलमलयालम1,508
पंजाबपंजाबी336
महाराष्ट्रकोंकणी /मराठी3,154
नार्थ ईस्टबंगाली / हिंदी / इंग्लिश / मणिपुरी / इंग्लिश  / मिज़ो500
ओड़िसाओड़िया1,279
कर्नाटककन्नड़1,714
तमिलनाडुतमिल2,994
तेलंगानातेलगु861
असमअसमिया/असोमिया/बंगाली/बांग्ला/ बोडो/हिंदी/अंग्रेजी855
गुजरातगुजराती1,850
पश्चिम बंगालबंगाली/हिन्दी/अंग्रेजी/नेपाली2,127
आंध्र प्रदेशतेलगु1,058
कुल पद30,000

 

India Post GDS/ABPM/BPM Salary

India Post GDS Monthly Salary
वेतनमान देय बीपीएम – 12,000/- रुपए मासिक
एबीपीएम/डाकसेवक – 10,000/- रुपए मासिक

 

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़

Documents Required for India Post GDS Form Apply
👉आधार कार्ड
👉10वीं कक्षा की अंकसूची (मार्कशीट)
👉पता विवरण
👉पासपोर्ट साइज फोटो
👉स्कैन किये हुए सिग्नेचर
👉ईमेल आईडीई
👉फ़ोन नंबर

 

India Post GDS Recruitment 2023 Selection Process

भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी 30 हजार पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को निम्न चरणों के आधार पर पूरा किया जायेगा। विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया के सभी चरण निचे तालिका में क्रमबद्ध तरिके से दिए गए हैं।

भारतीय डाक विभाग भर्ती चयन प्रकिया के चरण
सबसे पहले अभ्यार्थी द्वारा दसवीं कक्षा में प्राप्तांक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल परीक्षण

 

Dak Vibhag GDS Bharti 2023 Online Apply (आवेदन कैसे करें)

India Post GDS Vacancy Online Form Apply करने से पहले एप्लीकेशन के लिए सभी जरुरी दस्तावेज़ों को तैयार कर लें और उसके बाद नीचे गए स्टेप्स को चरणबद्ध तरिके से फॉलो करें।

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक की मदद से या फिर सीधे इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. उसके बाद आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, अगर आपका पहले से कोई अकाउंट बना हैं तो आपको ये नहीं करना है।
  3. रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाए गए आईडीई पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  4. अब दिए गए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने एक Application Form खुलेगा।
  6. एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  7. आवेदन पत्र के लिए जरूरी सभी दस्तावेज़ फोटो, सिग्नेचर इत्यादि दिशानिर्देश अनुसार अपलोड करें।
  8. आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क राशी का भुगतान करें।
  9. सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना Application Form जमा कर दें।
  10. अंत में अपने जमा किये गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

इस प्रकार से आपका India Post GDS Recruitment 2023 Online Application form सफलतापूर्वक भरा जायेगा।

Important Links
🌐आधिकारिक वेबसाईट विजिट करें 
🔔विभागीय विज्ञापन पीडीऍफ़ डाउनलोड करें 
🔗आवेदन लिंकयहाँ क्लिक करें 

 

Important Dates
🟢आवेदन शुरू होने की तिथि 03 अगस्त, 2023
🛑आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2023
📣परिणाम की घोषणा अघोषित

 



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment