Share Price Today: हर कोई यही चाहता है की उसे सस्ते व अच्छे स्टॉक मिले जिससे वह भविष्य में अच्छा रीटर्न पा सके लेकिन ऐसे स्टॉक्स में अक्सर रिस्क भी काफी हाई होता है और पैसा कमाने की क्षमता भी अधिक होती है क्योकि लोग कम किम्मत होने के कारण लाखों में खरीद लेते हैं और अगर भविष्य में स्टॉक में तेज़ी आती है तो उनका पैसा रॉकेट की स्पीड से कई गुना हो जाता है। इसे स्टॉक्स को ‘मल्टीबैगर स्टॉक’ कहा जाता है। मल्टीबैगर स्टॉक कुछ ही समय में निवेशक को मालामाल बना सकते है। ऐसे ही एक धमाकेदार स्टॉक की जानकारी आज की इस पोस्ट में हम आपको देने जा रहें है। अगर आप इस स्टॉक में निवेश करते हैं तो भविष्य में अच्छा रीटर्न पाने की संभावना अधिक है क्योकि शेयर मार्केट के 17 एनालिस्ट में से 15 एनालिस्टों ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है जो की काफी अच्छा संकेत है।
Lemon Tree Hotels Share: Today Price
Lemon Tree Hotels Share Price Today: लेमन ट्री होटल्स के स्टॉक प्राइस में बड़ी तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को, इसके शुरुआती कारोबार में स्टॉक की मूल्य वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे यह स्टॉक नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है, जो 108.50 रुपए प्रति शेयर के बराबर है। यह चौथे दिन के रूप में है कि स्टॉक में लगातार तेजी दर्शाई जा रही है। यदि हम 2020 की ओर देखें, इस दौरान से लेकर अब तक, यह स्टॉक लगभग 8 गुना की वृद्धि दर्शा चुका है। इस साल, स्टॉक में करीब 26% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। यानी, मई 2020 में अगर किसी निवेशक ने लेमन ट्री होटल्स के स्टॉक में एक लाख रुपए निवेश का निवेश किया होता तो आज के शेयर के दाम को देखते हुए उसे निवेशक का निवेश 8 लाख रुपए हो जाता।
कंपनी का बैकग्राउंड
लेमन ट्री होटल्स एक हॉस्पिटेलिटी चेन कंपनी है, जिसने मई 2004 में 49 कमरों वाला पहला होटल उद्घाटित किया था। वर्तमान में, इस कंपनी के पास कुल 92 होटल हैं, जिनमें 58 जगहों पर 8,600 से ज्यादा कमरे हैं। कंपनी के मुनाफे में भी तेजी देखी जा रही है, जिसका कारण मजबूत ट्रैवल डिमांड है।
लेमन ट्री होटल्स के शेयर मूल्य के बारे में, एक्सपर्टों ने खरीदारी की सलाह दी है और CLSA ने इस स्टॉक के लिए 115 रुपए प्रति शेयर का टारगेट रखा है। इसके अलावा, अन्य एनालिस्टों ने भी इस स्टॉक के लिए सकारात्मक संकेत दिए है।