Low Investment Business Idea – कोई मशीन नहीं चाहिए! बस 400 रुपए लगाओ और काम शुरू कर दो, डेली इनकम होगी 500-600 रूपए

Low Investment Business Idea in Hindi: बिज़नेस करने की सोच रहें हैं मगर समझ नहीं आ रहा की कहाँ से और क्या शुरआत किया जाए तो चिंता न करें बस इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योकि आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया लेकर आएं हैं जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसे आप मात्र 300 से 400 रुपए में शुरू कर सकते हैं, और खास बात यह भी है की उसके लिए किसी मशीन की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आप खुद हाथों से इस प्रोडक्ट को बना सकते हैं। जी हाँ, दोस्तों, आपको किसी तरह की कोई मशीन खरीदने की बिलकुल भी जरुरत नहीं होगी। आज हम जिस बिज़नेस की बात करने वाले हैं उस बिज़नेस का नाम है “आंवले की कैंडी का बिज़नेस” जिसे आप घर से बना कर बेच सकते हैं और कम लागत में एक नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

आवंला कैंडी बिज़नेस कैसे शुरू करें (How to Start Aawla-Candy Business)

आज का बिज़नेस आईडिया आवंला-कैंडी बनाने का बिज़नेस
अनुमानित लागत 300-400 रुपए
अनुमानित मुनाफा 500-600 रुपए प्रतिदिन
अन्य बिज़नेस आईडिया यहाँ देखें 

शायद आपने कभी आंवले की कैंडी खाई होगी, यह मीठा-खट्टा स्वादिष्ट होता है और खाने में बहुत ही मजेदार भी लगती है। इसमें विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है, इसी कारण बहुत से लोग इसे पसंद करते हैं। तो अगर आप भी आंवले की कैंडी बना कर बेचने का विचार कर रहे हैं, तो आपको इससे अच्छा कमाई का अवसर मिल सकता है।

आवंला कैंडी बिज़नेस शुरू करने के लिए इन चीज़ों की पड़ेगी जरुरत

दोस्तों, आंवले की कैंडी बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए – पहली चीज है आंवला और दूसरी चीज है शक्कर।

अगर आपके पास बजट हो, तो आप एक फ्रिज भी खरीद सकते हैं, हालांकि आप इसे बिना भी कर सकते हैं। लेकिन फ्रिज का उपयोग क्यों और कैसे करना है, इसके बारे में मैं आगे बताऊंगा।

आंवले की कैंडी कैसे बनाएं

सबसे पहले, आपको आंवले को 8 से 10 दिन के लिए फ्रिज में रखना होगा, ताकि उनमें बर्फ जम सके। इसके बाद, आपको उन्हें फ्रिज से निकालकर एक बर्तन में रखना होगा और उसमें पानी डालना होगा, ताकि बर्फ पिघल सके और आंवले का आराम से छिलका निकल सके। अब, गरम पानी में उबालकर आपको आंवले का छिलका निकाल लेना है, ताकि आंवले की कैंडी बनाने में आसानी हो। छिलका निकालने के बाद, आपको आंवले की सभी कलियों को अलग-अलग करना होगा।

आप इस प्रक्रिया को बिना फ्रिज के भी कर सकते हैं, लेकिन फ्रिज के उपयोग से आपकी कैंडी ज्यादा मुलायम हो जाएगी। आंवलों की सभी कलियों को अलग-अलग करने के बाद, आपको उनमें शक्कर मिलानी होगी। यदि आप एक किलो आंवले लेते हैं, तो उसमें 800 ग्राम शक्कर का इस्तेमाल करना होगा। शक्कर मिलाने के बाद, आपको इसे धूप में सुखाना होगा, ताकि आपकी कैंडी तैयार हो जाए। अब आप इसे पैकिंग मटेरियल में पैक करके आसानी से मार्किट में बेच सकते हैं।

अनुमानित लागत 

आंवले की कैंडी बनाने में प्रति किलो 70 से 100 रुपए की लागत आ सकती है, और अगर आप उन्हें सीजन में खरीदते हैं तो 1 किलो कीमत 30 से 40 रुपए तक हो सकती है। शक्कर की बात करें तो आपको होलसेल मार्केट से इसे 35 रुपए प्रति किलो की दर पर प्राप्त कर सकते हैं। आंवले की कैंडी को पैक करने के लिए आपको पैकिंग सामग्री खरीदनी होगी, जिसकी कीमत आपकी आवश्यकतानुसार भिन्न हो सकती है। इस तरीके से, आप इस व्यवसाय को लगभग 300 से 400 रुपए में शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

अनुमानित मुनाफा 

1 किलो आंवले की कैंडी बनाने और पैक करने में लगभग 120 रुपए का खर्च हो सकता है। अगर आप उन्हें 150 से 200 रुपए प्रति किलो की दर पर बेचते हैं तो आपकी कमाई 30 रुपए प्रति किलो तक हो सकती है। यदि आप हर दिन 20 किलो की कैंडी बेचते हैं, तो आपकी डैली की कमाई 600 रुपए तक हो सकती है, और आप महीने में 18,000 रुपए तक कमा सकते है। वही अगर आप डैली 20 किलो से अधिक कैंडी बेच पाते हैं तो सावभाविक है आपकी कमाई बढ़ जाएगी। आप जितना अधिक अपना माल बेच पाएंगें उतना अधिक मुनाफा कमा पायेंगें।

निष्कर्ष: इस प्रकार से अगर आए यह आंवले की कैंडी का बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको शुरआत में लागत भी अधिक नहीं आएगी और अच्छा मुनाफा भी कमा सकेंगें। आपका मात्र 300 से 400 रुपए में शुरू किया गया बिज़नेस आपको डेली 500-600 रुपए तक कमा सकता है। बिज़नेस शुरू करने से पहले संबंधित विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment