SBI KYC Form Kaise Bhare 2024: एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे, यहाँ जाने पूरी प्रोसेस

SBI eKYC Form Kaise Bhare: क्या आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है? और क्या आपने अभी तक एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म भी नहीं भरा या फिर इसे भरने की सोच रहें है लेकिन आप नहीं जानते हैं की एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है तो चिंता न करें क्योकि आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

इस लेख में एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है और इस फार्म को तीन भागों में बांट दिया है, जिससे आपको समझने में आसानी हो और आप आसानी से अपना SBI KYC Form bhar सकेंगें।

एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें (मात्र 2 मिनट में)

SBI Bank Ka KYC Form भरते समय अपने एसबीआई खाते की पास पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज़ फोटो जैसे जरुरी डाक्यूमेंट्स अपने पास रखें ताकि आपको SBI eKYC Form भरने में आसानी हो सके। फॉर्म को अच्छे से भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को चरणबद्ध तरिके से फॉलो करें।

फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें, इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी दुरुस्त हो व अपने SBI Bank Account खोलते समय भरे गए फॉर्म अथवा आपकी एसबीआई खाते की पास पासबुक से मेल खाती हो। किस कॉलम में क्या जानकारी भरनी है उसकी जानकारी निचे बताई गयी है। इस बात का भी ध्यान रहे की कॉलम में पूछी गई जानकरी के मुताबिक ही उस कॉलम में जानकारी भरें।

Step1: SBI KYC Form Identity Details Section

SBI Bank KYC Form में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी भरना आवश्यक है, जैसा कि नीचे बताया गया है।

  1. Photograph: पहले अपने पासपोर्ट साइज का एक फोटो फॉर्म के दाहिनी ओर चिपकाए।
  2. Applicant Name: इसमें आपको पासबुक पर दिया गया अपना नाम भरना होगा।
  3. Father or spouse name: इसमें आप अपने पिता का नाम भरना होगा, यदि आप एक महिला हैं तो अपने पति का नाम भरना होगा।
  4. Gender: इसमें Male (पुरुष) या Female (महिला) शब्दों के आगे टिक लगाना होगा।
  5. Status of Marriage: यदि आप शादीशुदा हैं तो विवाहित के आगे टिक लगाए, अगर आप सिंगल हैं तो विवाहित के आगे।
  6. Date of Birth: अपने आधार कार्ड के अनुसार जन्मतिथि भरें।
  7. Nationality: आपको Indian पर टिक करना होगा।
  8. Status: इसमें आपको Resident पर टिकमार्क लगाना होगा।
  9. PAN: आपको इसमें अपना पैन कार्ड नंबर भरना होगा।
  10. UNIQUE ID NUMBER/AADHAR: आपको इसमें अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  11. Proof of identity submitted: अगर आप अपने आधार कार्ड देना चाहते हैं, तो आधार कार्ड के आगे टिक लगाएं; अगर आप पैन कार्ड या वोटर आईडी देना चाहते हैं, तो उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखकर उसकी फोटो कॉपी साथ में सबमिट करें।

Step2: SBI KYC Form Address details Section

  1. Address For Correspondence: इसमें आपको अपना पासबुक एड्रेस भरना होगा।
  2. City/Town/Village: इसमें आपको अपने नगर, शहर या फिर गाँव का नाम भरना होगा।
  3. State: इसमें अपने राज्य का नाम भरना होगा।
  4. Country: इसमें आपको India भरना होगा |
  5. PIN Code: यह पिनकोड भरने के लिए है; इसमें अपने क्षेत्र का पिन कोड भरें (अगर आप पिनकोड नहीं जानते हैं तो आप गूगल पर आसानी से खोज कर सकते हैं।)
  6. Contact Information: इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट खोलते समय दिया गया नंबर भरना होगा।
  7. Permanent Address: इसमें आपको अपना स्थाई पता भरना होगा।
  8. Address Proof: इसमें आपको आधार कार्ड का एक कॉपी करवाकर उसे इसके साथ सबमिट करना होगा।

Step3: SBI Bank eKYC Form Other Details Section

  1. Gross annual Income Detail: इसमें आप अपनी सालाना आय के आगे एक टिक लगाएंगे।
  2. Net Worth: इसमें आप अपनी पूरी संपत्ति दर्ज करेंगे।
  3. Occupation Type: आप जो भी काम करते हैं, उसके आगे टिक लगाएँ।
  4. Please Tick if Applicable: अगर आप ऐसा नहीं करते तो इसमें कुछ नहीं टिकेगा।
  5. Any other information: इसे खाली छोड़ दें।
  6. Applicants’ Signature: आपको इस पर हस्ताक्षर करना होगा।

इस तरह से आप अपना SBI Bank KYC Form सफलतापूर्वक भर सकते हैं।

FAQs About SBI Bank Kyc Form Kaise Bhare?

एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए क्या चाहिए?

आपके पास एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

क्या एसबीआई बैंक का केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं?

जी हां, आप एसबीआई बैंक का केवाईसी ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं |

एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कहां से डाउनलोड करें?

सीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करें।

एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

SBI बैंक से संबंधित किसी भी परेशानी पर आप 1800 1234 पर एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर कॉल कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कहां से मिलेगा?

आपके नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच से आप केवाईसी फॉर्म ले सकते हैं।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment