मार्केट में कहर ढाह रही Tata की ये बजट SUV, बवाल लुक और 27 के माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगें भर-भर के 

भारतीय बाजार में टाटा की अपनी अलग ही पहचान रही है फिर चाहे बात ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की हो या फिर कोई ओर। टाटा ग्रुप की ही कंपनी मोटर्स भी अपनी दमदार गाड़ियों के लिए अलग पहचान रखती है।  मार्केट में धमाल मचा रही Tata की ये सस्ती धांसू SUV, देखिए इसकी कीमत और फीचर्स, जिसमें दबंग लुक और 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है।

मार्केट में आजकल मिनी SUV का दबदबा है, चाहे तो Tata की Altroz हो या Punch, Tata की सबसे सस्ती और छोटी SUV है। Altroz के बाद, कंपनी ने Punch को भी लॉन्च किया है। Tata Punch ने दरवाज़ा खोला है और लोगों के दिलों में जगह बना ली है। यह आजकल सबसे अधिक बिकने वाली मिनी SUV है। हाल ही में, इसका CNG मॉडल भी लॉन्च किया गया है। चलिए, इसके बारे में थोड़ा और जान लेते हैं…

Tata Motor’s Punch Features & Safety

TATA Punch CNG में आपको शानदार डिज़ाइन के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स तो मिलेंगें ही साथ में  सुरक्षा के लिहाज़ से भी ये गाडी परफेक्ट है। जब हम बात करते हैं सुरक्षा की, तो Tata Punch यहाँ भी एकदम खरी है क्योंकि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसके अलावा टाटा की गाड़ियों की बिल्ड क्वालिटी से तो वैसे भी हम सब वाकिफ हैं ही की टाटा की गाड़ियां कितनी दमदार गाड़ियां होती है।

इस गाड़ी की खास बात यह है कि CNG किट के बावजूद इसमें बूट स्पेस में कोई कमी नहीं है। यह सामान्य मॉडल के साथ बिल्कुल वैसा ही दिखता है, कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार देश की पहली CNG SUV है, जिसमें ड्यूअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो सिलेंडर होते हैं, जिनमें 30-30 लीटर का कैपेसिटी है जो ऐसे एक लम्बी फ्यूल टैंक रेंज देते है।

Tata Punch CNG 2023 Engine

Tata Punch CNG के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.2-लीटर का तीन सिलेंडर इंजन लगा है, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके CNG मोड में यह 73.4hp की पावर और 103Nm के पीक टॉर्क पैदा करता है, और यह कार केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसमें एक विशेषता है कि इसे डायरेक्ट CNG मोड से शुरू किया जा सकता है, जो फीचर अन्य कारों में बहुत कम देखने को मिलता है। यह SUV 26.99km/kg के माइलेज के साथ आती है।

अगले साल 2024 में, Kia करेगी ये 3 नई SUV लॉन्च! EV का 7-Seater मॉडल भी होगा, यहाँ जानें सबके बारे में

Tata Punch CNG Price in India

Tata Punch CNG को कुल 3 ट्रिम्स में उपलब्ध किया गया है – प्योर, एडवेंचर, और एक्म्प्लिश्ड। इसके 5 वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसके पेट्रोल वर्ज़न की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके CNG मॉडल की कीमत इससे लगभग 1 लाख रुपये अधिक है।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment