Unique Business Idea : मोबाइल से चलने वाली इस मशीन से हर महीने कर सकते हैं अच्छी कमाई

Low investment Business ideas: ये जरुरी नहीं है की कोई बिज़नेस एक दम से बड़े पैमाने पर ही शुरू किया जाए या फिर किसी बुसिनेस को शुरू करने के लिए शुरआत में ही बड़ी सी फैक्ट्री या ऑफिस स्पेस की जरूरत होती है। अगर आप में बिज़नेस करने की चाह और कला है तो आप एक छोटी सी दुकान से भी किसी बिज़नेस की शुरआत कर सकते है। हालाँकि कुछ चीज़ों में बिज़नेस करने के लिए शुरआती निवेश और चीज़ें बिज़नेस के आधार पर बदल भी सकती है मगर हमारे बताने का मतलब बस यही है की आप छोटे स्तर से भी किसी नए बिज़नेस को शुरआत कर सकते हैं।

ऐसे ही एक बुसिनेस के बारे में आज हम बात करने वाले हैं, जिसे आप एक छोटी सी दुकान से शुरु कर हर महीने लाखों रूपये कमा सकते हैं, क्या है ये बिज़नेस? कैसे करना होगा? शुरआत करने के लिए किन-किन चीज़ों की जरूरत होगी? और सबसे मेन बात की मुनाफा कितना होगा? इन्ही सब बातों को हम आज की पोस्ट में आपके साथ शेयर करेंगें।

Unique Business Ideas in Hindi

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपकी किसी प्रकार की ख़ास योग्तया की जरूरत भी नहीं होती फिर चाहे आपने कोई डिग्री की हो या फिर डिप्लोमा। इस बिज़नेस को कोई भी आसानी से कर सकता है। अगर आपको कंप्यूटर आदि का ज्ञान नहीं है तो फिर भी आप इस बिज़नेस को कर सकेंगें।

बिज़नेस करने के लिए आपको शुरआत में थोड़ा निवेश करना होगा और एक प्राइम लोकेशन पर अच्छी दुकान चाहिए होगी। शुरआत में आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए लिए एक मशीन खरीदनी होगी, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए हैं। आपके इस बिज़नेस में ये मशीन ही मेन है जिसकी मदद से आप हर महीना अच्छी कमाई कर सकेंगें।

Where is Business Opportunity 

जैसा की सभी जानते हैं की भारत में जब भी कोई विशेष आयोजन जैसे कि शादी विवाह आयोजित होता है तो इनविटेशन कार्ड कितना जरुरी समझा जाता है, और और लोग चाहते हैं कि उनके प्रोगाम का इनविटेशन कार्ड एकदम यूनिक दिखे, ऐसे में आप इस एक लाख रुपए की मशीन की मदद से आकर्षक इनविटेशन कार्ड बना सकते हैं। ये आधुनिक तकनिकी की मशीन होती है जो तुरंत कार्ड प्रिंट कर देती है जिससे आपके कस्टमर को अच्छे डिज़ाइन के साथ साथ काम भी जल्दी मिलेगा और इस मशीन की प्रिंटिंग क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है जो की बाजार में मोज़ूद अन्य मशीनों से कही जयादा बेहतर है।

Business idea : किसी की चाकरी करने से अच्छा घर पे लगा लो ये छोटी सी मशीन आराम से हर महीने आएंगे ₹25 हजार

New Business ideas in Hindi 2023

जो लोग टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि रखते हैं  उनके लिए ये बिज़नेस काफी अच्छा हो सकता है। ये लोग इस आधुनिक प्रिंट से कार्ड प्रिंट कर हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बात की जाए इस मशीन की तो आपको बता दें की भारत में इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रूपये के करीब है। इस मशीन के साथ एचडी प्रिंटिंग के साथ साथ डिज़ाइन की कटिंग आदि की भी सुविधा दी गयी है, जिससे आप इसे अन्य कार्यों में भी प्रयोग कर सकेंगें। इस मशीन को चलाने के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान हो ये भी भी जरुरी नहीं है क्योकि इसे चलना काफी आसान है और आप इसे आसानी से मोबाइल से चला सकते हैं। अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है तो ये एक अच्छी बात है तब आप इसे लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ कनेक्ट कर भी प्रयोग कर सकते हैं।

अनुमानित लागत एवं मनाफ़ा 

बात करें अगर बिज़नेस शुरू करने की लागत की तो जैसा की हमने आपको ऊपर बताया इसके लिए आपको 1 लाख रूपये की ये मशीन खरीदनी होगी बाकी किसी अच्छी जगह पर दुकान किराये पर लेनी होगी। इन सब को मिलकर हम मान सकते हैं की इस बिज़नेस को शुरू करने में शुरआती लागत सभी चीज़ों को मिलकर डेढ़ लाख रूपये तक आ सकती है।

और वही बात करें अगर मुनाफे की लेकर तो यह मशीन एक समय में कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 10000 इनविटेशन कार्ड आसानी से प्रिंट कर सकती है।  मशीन को चलाने के लिए केवल स्याही की फिलिंग की आवश्यकता होती है। एक कार्ड को बनाने में 10 रूपये से भी कम का खर्च आता है और वही तैयार कार्ड की कीमत 100 रूपये प्रति कार्ड मार्किट में होती है। आप में से बहुत से लोग ऐसा सोच रहें होंगें की मार्किट में इतने महंगे कार्ड तो होते ही नहीं या फिर कौन इतना महंगा कार्ड बनवाएगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस टाइप के कार्ड को पर्सनलाइज्ड कार्ड बोलते हैं जिनकी कीमत अन्य कार्ड के मुकाबले में अधिक होती है।

Business Plan: इस बिज़नेस को कर डाला तो लाइफ झिंगालाला…हर महीने आएंगें 25 हजार रुपए।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment