फेस्टिवल सीजन के चलते ऑटोमोबाइल कम्पनियां अपने पोर्टफ़ोलिओ में आए दिन नए-नए वेरिएशन ऐड कर रही है। इस नवंबर के महीने में भारतीय बाजार में कई नई कारें आएंगी। फॉक्सवैगन कंपनी पहले से लांच हो चुकी Volkswagen Taigun का ट्रेल एडिशन (Volkswagen Taigun Trail Edition) लेकर आ गयी है। लंबे समय से कुछ लोगो को इस खास एडिशन का इंतज़ार था जो अब खत्म हो गया है। फॉक्सवैगन ने अपनी टाइगुन SUV का GT एज ट्रेल एडिशन लॉन्च कर दिया है।
Volkswagen Taigun GT H Trail Edition
हालांकि, कंपनी ने अपने इस नए Volkswagen Taigun Trail Edition में ज्यादा कुछ तो बदलाव नहीं किया है मगर स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अधिक प्रीमियम फील आपको इस नए एडिशन में देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे लक्ज़री सेगमेंट जोड़ते हुए इसमें कुछ ख़ास बदलाव किये है। कैबिन के अंदर सीट्स से लेकर व्हील्स तक इसमें छोटे-छोटे बदलाव आप देख पायेंगें जो इस एडिशन को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग का एक प्रीमियम लुक देता है। इसकी खास बात यह है कि यह गाड़ी डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट कलर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसी साल जून में इसका GT एज लिमिटेड एडिशन पेश किया था। आइए, चलिए देखते हैं कि इस SUV में क्या-क्या खासियतें होंगी।

Volkswagen Taigun Trail Edition Design & Look
फॉक्सवैगन ने टाइगुन ट्रेल एडिशन में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें फंक्शनल रूफ बार, ‘ट्रेल’ बैज वाला टेलगेट, और रियर फेंडर पर डिकल्स मिलते हैं। साथ ही, 17-इंच के एलॉय व्हील्स को ब्लैक कलर्स में पेंट किया गया है, और ब्रेक कैलिपर्स को रेड कलर्स में डिज़ाइन किया गया है। इस नई एडिशन की कार को और ज्यादा प्रीमियम लुक व लक्ज़री फील देने के लिए सीटों को ब्लैक लेदर से कवर गया है। इसमें एल्युमिनियम पैडल्स और रेड एम्बिएंट लाइट्स भी होंगी ताकि कार के इंटीरियर लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सके।
Volkswagen Taigun Trail Edition Features & Price
आने वाले Volkswagen Taigun Trail Edition में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जिससे 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा होगा। इसके लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डुअल-क्लच उपलब्ध होंगे। इस एडिशन में केवल कुछ लुक और फीचर्स में बदलाव किए गए हैं, जबकि अन्य फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल के जैसे ही होंगे। फेस्टिव सीजन में बढ़ती डिमांड के कारण कंपनी इस नए एडिशन को लॉन्च कर रही है, और अगर बात की जाए Volkswagen Taigun Trail Edition Price की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है।