तुलसी नियम 

तुलसी के कुछ नियम होते है जिनका जरुर पालन करना चाहिए ताकि सुख-समृद्धि घर में बनी रहे। 

अगर आपके घर में भी तुलसी है तो आपको तुलसी के नियमों के बारे में पता होना चाहिए व उनका पालन भी करना चाहिए। 

कुछ चीज़ें ऐसी होती है जो भूलकर भी तुलसी के पास नहीं रखनी चाहिए। कौनसी है वो चीज़ें आइये जानते हैं।-

तुसली के पौधे को माँ लक्ष्मी का वास माना जाता है।  यह एक पवित्र पौधा है और इसकी पूजा की जाती है इसलिए इसके पास-ऐसी वैसी चीज़ें रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

1 झाड़ू एवं कूड़ादान 

तुलसी की पवित्रता को हमेशा बनाएं रखें और इसके पास कभी भी कूड़ादान या झाड़ू इत्यादि बिलकुल न रखें, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। 

भगवान गणेश जी की मूर्ति 

धार्मिक पौराणिक कथाओं के आधार पर कुछ कारणों से बताया जाता है की तुसली के पास कभी भी गणेश जी की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। 

शिवलिंग

तुसली के आस पास या कभी भी तुसली के गमले में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए और न ही कभी भगवान शिव की पूजा में तुसली का इस्तेमाल करना चाहिए। 

चप्पल-जूते 

तुलसी पौधे की पूजा की जाती है और किसी भी पूजा की जाने वाली जगह पर चप्पल-जूते नहीं रखे जाते अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। 

कांटेदार पौधे:

तुलसी के पौधे के पास कभी भी कोई कांटेदार पौधा कैक्टस इत्यादि बिलकुल न रखें, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। 

नया इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 1789 रुपए में 

निचे क्लिक करें और जानें