Haryana Roadways Old Age Bus Pass Online Apply 2023 (Registration Form): हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता के लिए समय समय पर योजनाएं शुरू करती रहती है। वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस पास योजना की शुरआत की है। योजना का लाभ सीधा उन बुजर्गों को मिलेगा जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि हरियाणा सीनियर सिटीजन बस पास के लिए आवेदन कैसे करें?, आवेदन के समय किन जरुरी दस्तवेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी व इस योजना के लिए पात्रता मानदंड क्या रखे गए हैं।
Haryana Senior Citizens Bus Pass योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारो को हरियाणा रोडवेज बस पास के लिए आवेदन करना होगा। हरियाणा रोडवेज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने कोई अंतिम तिथि निश्चित नहीं की इसलिए उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार कभी भी योजना का लाभ लेने लिए या यूँ कहें की बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के लाभ लेने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। अगर आप वरिष्ठ नागरिक बस पास पंजीकरण की प्रकिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
हरियाणा रोडवेज ओल्ड ऐज बस पास योजना क्या है? और आवेदन कैसे करें
Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass (Overview) | |
---|---|
योजना का नाम | हरियाणा रोडवेज वरिष्ठ नागरिक बस पास योजना 2023 |
घोषणा जारीकर्ता | मनोहर लाल खट्टर (मुख्यमंत्री – हरियाणा सरकार) |
योजना लाभ | राज्य स्तरीय |
राज्य | हरियाणा |
लाभार्थी वर्ग | प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक |
उदेश्य | वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देना। |
आवेदन शुल्क | कुछ नहीं |
आयु सिमा | 60 वर्ष या उससे अधिक |
आवेदन की अंतिम तिथि | कोई अंतिम तिथि नहीं हैं, सुविधानुसार कभी भी आवेदन किया जा सकता है। |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ebooking.hrtransport.gov.in |
हरियाणा रोडवेज विभाग हरयाणा के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) को हरियाणा रोडवेज बसों में यात्रा करने के किराये में छूट देता है। वरिष्ठ नागरिक हरयाणा रोडवेज की वरिष्ठ नागरिक बस पास योजना में शामिल होकर 50 प्रतिशत की छूट से हरयाणा रोडवेज बसों में सफर कर सकेंगे। यह सुविधा हर समय उपलब्ध रहेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य नागरिक की उम्र 60 वर्ष से होनी चाहिए। जिन लोगों की फैमिली आईडी में गलत उम्र दर्ज है, वे अपनी आयु का प्रमाण जारी कर आयु फैमिली आईडीई में आयु बदलाव के लिए अपील कर सकते हैं।
Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass Age Limit
हरियाणा रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिक बस पास हेतु एक निश्चित आयु सिमा निर्धारित की है। 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए नागरिक की फैमिली आईडी के अनुसार 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। उमीदवार की आयु सत्यापन के लिए कोई वैध सरकारी दस्तावेज या आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। जो उमीदवार की आयु की पुष्टि करने में सक्षम है उम्मीदवार की आयु की जांच और आवेदन स्वीकार होने के बाद हरियाणा रोडवेज द्वारा आवेदक को वरिष्ठ नागरिक बस पास जारी कर दिया जायेगा। Haryana Roadways Senior Citizen बस पास आवेदन की पूरी जानकारी के इस लेख को अंत तक पढ़ें।
ये भी पढ़ें –
- हरियाणा मकान मरम्मत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
योजना हेतु पात्रता मानदंड
Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass के लिए ऑनलइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक को निम्न शर्तों को पूरा करना होगा। जो उम्मीदवार नीचे दी गयी सभी शर्तों को पूरा करेगा वही इस योजना का लाभ उठा पायेगा।
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस पास बनवाते समय आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक की फैमिली आईडीई के डाटा का ऑनलाइन सत्यापित होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार के पास योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़ होना अनिवार्य है।
Documents Required for Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass
वरिष्ठ नागरिक बस पास बनवाने के लिए उम्मीदवारो को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- आवेदक की फैमिली आईडी
- आधार कार्ड (या कोई भी अन्य वैध आईडीई प्रूफ)
- आयु प्रमाण पत्र
- फैमिली आईडी का डाटा सत्यापित होना भी अनिवार्य है।
हरियाणा रोडवेज सीनियर सिटीजन बस पास रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Haryana Roadways Old Age Bus Pass online registration करते समय निम्नलिखित चरणों को ध्यान में रखना होगा-
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ebooking.hrtransport.gov.in पर विजिट करें।
- आपके सामने वेबसाइट का Home page खुलेगा जिस पर बायीं ओर आपको लॉगिन और रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass Registration Form खुलेगा।
- आपको इस में पूछी गयी अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी को धायनपूर्वक भरना होगा।
- फिर आपको अपना 8 अंकों का पासवर्ड बनाना होगा और CAPTCHA कोड भरकर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह आपका हरियाणा रोडवेज वरिष्ठ नागरिक बस पास का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
Haryana Senior Citizen Bus Pass लॉगिन और आवेदन प्रक्रिया:
हरियाणा रोडवेज वरिष्ठ नागरिक बस पास आवेदन की पूरी जानकारी के हमारे द्वारा बताये गए सभी स्टेप्स को चरणबद्ध तरिके से फॉलो करें। ऊपर हमने Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass Registration के बारे में बताया था। अब हम आपको Haryana Senior Citizen Bus Pass Kaise Banaye के बारे में बताने जा रहें है। पास बनाने से पहले आपको ऊपर दिय गए रजिस्ट्रेशन के चरण को पूरा करना अनिवार्य है अन्यथा आप पास बनाने के लिए लॉगिन नहीं कर पाएंगें। उम्मीद करते हैं आप ऊपर बताई गयी पास रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अच्छे से समझ गए होंगें तो चलिए अब जानते हैं की Haryana Road old age Bus Pass Login aur online pass kaise apply karen.
- आपको हरियाणा रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट @ebooking.hrtransport.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने पर आपको पहले लॉगिन ऑप्शन चुनना होगा।
- अब आपको पिछले चरण में बनाए लॉगिन आईडीई पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन होने के बाद आपको आवेदक का प्रोफाइल देखने को मिलेगा और साथ ही PASS का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- पास (PASS) के ऑप्शन पर क्लिक कर PASS ISSUANCE पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी फैमिली आईडीई के डाटा की सत्यता पुष्टि करनी होगी, जिसके लिए आपको फैमिली आईडीई से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
- मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज़ कर फैमिली आईडीई की पुष्टि करें।
- अब आपकी फैमिली आईडीई में 60 वर्ष से अधिक वर्ष के लोगों के नाम दिखाई देंगें। जिस भी उम्मीदवार का पास जारी करना चाहते हैं उसके सामने दिए जारी पास बटन पर क्लिक करें।
- और पूछे गए सभी विवरण को धायनपूर्वक भरें व सबमिट कर दें।
- अब आपको आपका ऑनलाइन भरा हुआ एक रेफेरेंस फॉर्म प्राप्त होगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट करे लें व इसके साथ सभी आवश्यक दतवेज़ों को सलंगन कर अपने नज़दीकी हरियाणा रोडवेज के बस डिपो में जमा करवा दें।
- अंत में विभाग द्वारा सभी दस्तवेज़ों की आधिकारिक जांच के बाद आवेदक को उसका Haryana Senior Citizen Bus Paas जारी कर दिया जायेगा।
Important Links-
Haryana Senior Citizen Bus Pass Registration 2023 – Usefull Links | |
---|---|
📌Haryana Senior Citizen Bus Pass (For Registration) | Register Here |
📌Bus Pass Apply Link (For Login) | Login Here |
💻Official Website | Visit Website |
FAQs About Haryana Roadways Senior Citizens Bus Pass
प्रश्न: हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस योजना क्या है?
उत्तरः हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बस पास सेवा की एक योजना बनाई है। जिसके तहत हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग) का एक बस पास बनाया जायेगा और वे इस बस पास की मदद से रोडवेज बसों में आधा किराया दे देकर यात्रा कर सकते हैं।
प्रश्न: हरियाणा ओल्ड ऐज बस पास रजिस्ट्रेशन कब से शुरू है?
उत्तर: 1 अप्रैल 2023 से हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस पास के लिए आवेदन करना शुरू हो चूका है।
प्रश्न: हरियाणा सीनियर सिटिज़न बस पास के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: Haryana Roadways Senior Citizens Bus pass के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है, आवेदक अपनी सुविधानुसार योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
प्रश्रः हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस पास के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
उत्तरः फैमिली आईडी, आयु सत्यापन के लिए वोटर कार्ड, पता, फोटो, मोबाइल नंबर जो फैमिली आईडी से जुड़ा हुआ है।
प्रश्रः Haryana Roadways Old Age Bus Pass आवेदन शुल्क क्या है?
उत्तर: शून्य, क्योकि हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस पास के लिए आवेदक को कोई शुल्क नहीं अदा करना होगा।
प्रश्न: हरियाणा रोडवेज वरिष्ठ नागरिक बस पास की योग्यता शर्त क्या है।
उत्तर: आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक हो एवं आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।