Nokia 105 Classic : UPI पेमेंट फीचर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन, जाने इसके बाकि फीचर्स और कीमत!

Nokia 105 Classic: हाल ही में Nokia ने एक ऐसा जबर्दस्त फ़ोन लॉन्च किया है, जिसकी क़ीमत और फीचर्स सुनकर आप भी हैरान रह जायेगें। नोकिआ ने लॉन्च किया नया Nokia 105 Classic 2G फीचर फोन, जिसमें इनबिल्ट UPI है। इसके माध्यम से यूजर बिना स्मार्टफोन के भी UPI लेन-देन कर सकेंगे जो की आज के समय के अनुसार काफी अच्छा फीचर है ताकि आम लोग भी ऑनलाइन तरीके से पेमेंट आसानी से कर सकें। Nokia 105 Classic की शुरआती कीमत 999 रुपये है।

Nokia 105 Classic Mobile Phone Launch

Nokia 105 Classic Specification (Overview)
Model NameNokia 105 Classic
Company NameNokia
Launch Date26 October, 2023
Network2G
Sim SlotSingle/Dual Sim Both Variant Available
Variants 4 Variants (Single Sim, Dual Sim, With Charger and Without Charger
FM RadioYes (In-built)
UPI FeatureYes (in-built)
Battery Capacity 800 mAh
Warranty 1 Year
Nokia 105 Classic PriceStarts from 999 Rs.

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में इनबिल्ट UPI ऐप्लिकेशन के साथ बहुत कम कीमत में नया Nokia 105 Classic 2G फीचर फोन लॉन्च किया है। इससे यूजर स्मार्टफोन के बिना भी सुरक्षित तरीके से UPI पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इस फोन की कीमत 1000 रुपये से भी कम है।

UPI New Features: RBI ने UPI में जोड़े तीन नए फीचर्स, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगें पेमेंट

इस कीमत के साथ, इसे रिलायंस जियो के JioBharat V2 और K1 Karbonn के साथ देखा जा सकता है, जो समान कीमत पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नया Nokia 105 (2023) मॉडल लॉन्च किया था, और अब यह नया मॉडल पेश किया गया है। आइए Nokia 105 Classic Price & Features के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं –

Nokia 105 Classic 2G Specifications

nokia-105-classic-2g

कंपनी ने बताया कि Nokia 105 Classic mobile में वायरलेस एफएम रेडियो भी दिया गया है, जो की आज के समय में बहुत काम देखने को मिलता है। बात की जाए अगर Nokia 105 Classic mobile built quality को लेकर तो सभी जानते ही हैं की नोकिआ के मोबाइल कितने अधिक रफ़ एंड टफ होते है, इसलिए इस मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी भी कुछ इसी तरह से आपको देखने को मिलेगी।

Credit Line on UPI: बैंक खाते में पैसे नहीं है, टेंशन ना लो फिर भी कर सकते हो पेमेंट

इसमें कीपैड पर हर बटन के बीच की दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे अंधेरे में भी नंबर डायल करना, टेक्स्ट करना और फ़ोन चलाना बेहद आसान हो जाता है जो की जरुरी भी है। फ़ोन 800mAh की लम्बी बैटरी लाइफ के साथ आता है और डिज़ाइन के नजरिये से Nokia 105 Classic एर्गोनॉमिक और कॉम्पैक्ट है।

Nokia 105 Classic Features Phone: Price & Colors

नोकिया क्लासिक 105 (Nokia 105 Classic) चारकोल और ब्लू कलर में उपलब्ध है, और अगर बात करें Nokia 105 Classic Price की तो इसकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इसे चार अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें सिंगल सिम और डुअल सिम, चार्जर के साथ और बिना चार्जर जैसे ऑप्शन ग्राहक के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहें है तो बता दें की यह आज से नोकिया डॉट कॉम, ऑफलाइन स्टोर्स और अन्य रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा। Nokia 105 Classic एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है।


WhatsApp Group
Join Now

Telegram Group
Join Now


WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment