Sanchar Saathi Portal Kya Hai in Hindi: जानें गुम या फिर चोरी हुआ मोबाइल कैसे करें ब्लॉक!

Sanchar Sathi Portal Kya Hai: 16 मई 2023 को भारत सरकार ने संचार साथी पोर्टल शुरू किया। भारत सरकार ने सभी मोबाइल फोन धारकों की सुरक्षा के लिए संचार साथी पोर्टल की शुरुआत की, जो सभी मोबाइल डिवाइस के लिए सुरक्षा साथी की तरह काम करेगा। इस पोर्टल से चोरी हुए फोन को ट्रैक और ब्लॉक किया जा सकता है।

संचार साथी पोर्टल की सेवाओं का उपयोग करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट @sancharsathi.gov.in पर रजिस्टर करना होगा। इंटरनेट की मदद से आप संचार साथी पोर्टल (Sanchar Sathi Portal) को कभी भी कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।

इस सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट, जो 16 मई से पूरे भारत में लागू हो गया है, अभी तक सेंटर फॉर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और नॉर्थ-ईस्ट रीजन के कुछ टेलिकॉम ऑफिस में चला रहा था।

इस लेख में आप जानेगें की अगर आपका फोन गुम या चोरी हो गया है तो आप संचार साथी पोर्टल की मदद से ब्लॉक और ट्रैक कैसे कर सकते हैं, इसके साथ ही आप संचार साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने का पूरा तरीका पूरा तरीका भी इस लेख में जानेंगें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी कंप्लेंट का स्टेटस भी चेक सकते हैं। इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। आईये अब विस्तारपूर्वक जानतें हैं की Sanchar Sathi Portal Kya Hai? और यह कितना फायदेमंद है?

Sanchar Sathi Portal Kya Hai in Hindi (संचार साथी पोर्टल क्या है?)

sanchar sathi portal kya hai

भारत सरकार का दूरसंचार विभाग हाल ही में संचार साथी पोर्टल शुरू किया है। पोर्टल का मुख्य उद्देश्य चोरी या खोए हुए मोबाइलों को ब्लॉक करना है। CEIR, TAFCOP जैसे कई मॉड्यूल संचार साथी में शामिल हैं।

CIER मॉड्यूल क्या होता है –

  • ये मॉड्यूल खोए या चोरी हुए मोबाइल उपकरणों का पता लगा सकता है। यह खोए या चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में ब्लॉक भी कर सकता है, जिससे भारत में ऐसे उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सके।

TAFCOP मॉड्यूल क्या होता है

  • मोबाइल सब्सक्राइबर को उसके नाम पर प्राप्त मोबाइल कनेक्शन की संख्या को देखने की अनुमति देता है। इस वेबसाइट पर आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चालू हैं पता लगा सकते हैं।

अगर कोई ऐसा नंबर दिखाई देता है जो आपसे सम्बंधित नहीं है तो आप उसे ब्लॉक करवा सकते हैं । यदि आपका फोन भी चोरी या खो गया है तो इस पोर्टल की मदद से आप घर बैठे काफी आसान तरिके से अपने फोन को ब्लॉक करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसी पोर्टल से आप अपना मोबाइल फोन वापस मिलने पर आसानी से अनलॉक कर सकते हैं। नीचे संचार साथी पोर्टल कैसे काम करता है से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गई है।

How To Block Lost Mobile Phone Through Sanchar Saathi Portal

गुम या चोरी हुए मोबाइल को संचार साथी पोर्टल पर ब्लॉक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया चरणबद्ध तरिके से फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले संचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/) को खोलें।
  2. पोर्टल के मेन पेज पर आपको Block Stolen/Lost Mobile विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  4. इस पेज में दिए लाल रंग के बॉक्स (Block Stolen/Lost Mobile)  पर क्लिक करें. यहां एक फॉर्म खुल जाएगा।
  5. इस फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण भरें |
  6. सब दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें। अंत में, फॉर्म सबमिट करें।
  7. दस्तावेज सबमिट करने के बाद अंत में आपको कम्पलेन नंबर रसीद मिलेगी, जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा। इसमें अनुरोध आईडी दी  होगी।

मोबाइल चोरी या गुम होने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करनी होगी, जिसकी एक प्रति आपके पास रखनी होगी।

Airtel, Jio, Vi, BSNL और अन्य दूरसंचार सेवाओं से खोए हुए नंबर की डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त करनी होगी। यह अनिवार्य है क्योंकि अपने IMEI को ब्लॉक करने की मांग करते समय आपको प्राथमिक मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा) के रूप में बताना होगा।

नोट: ट्राई के नियमों के अनुसार, फिर से जारी किए गए सिम पर SMS की सुविधा 24 घंटे के बाद चालू होती है।

मोबाइल मिलने पर उसे इसी तरह से अनब्लॉक कर, उपयोग कर सकते हैं।

@Sancharsathi Stolen/Lost Mobile Status Check Process

Sanchar Saathi Portal पर अपने कंप्लेंट का स्टेटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को क्रमबद्ध तरिके से फॉलो करें।

  1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट @sancharsaathi.gov.in  के होम पेज पर जाना होगा।
  2. यहां आपको चेक रिक्वेस्ट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  3. इस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  4. आप अपना आवेदन ID दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपको आपकी कंप्लेंट का स्टेटस दिखाई देगा।

ये भी देखें –

कैसे जानें आपके नाम से कितने सिम कार्ड चल रहें हैं?

Know Your Mobile Connections (Tafcop): अगर आप जानना चाहते हैं की मेरे नाम पर या फिर मेरे नाम से कितने सिम कार्ड चल रहें हैं तो आपको ऐसा करने के लिए भी संचार साथी पोर्टल की मदद लेनी होगी। पूरी प्रोसेस जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  1. Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. Citizen Centric Services पर होम पेज पर Tafcop (Know Your Mobile Connections) पर क्लिक करना होगा।
  3. अब नेक्स्ट पेज खुलेगा; इसमें मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Validate कैप्चा पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके नंबर पर एक OTP मिलेगा, उसे OTP बॉक्स में भरकर साइन इन करना होगा।
  5. आपको यहां अपने नाम पर एक्टिव सभी मोबाइल नंबरों की सूची मिलेगी।
  6. यदि आप इन नंबरों का उपयोग नहीं करते हैं या उनके बारे में नहीं जानते हैं, तो आप पोर्टल से दूरसंचार विभाग को सूचित करके उन्हें बंद या ब्लॉक कर सकते हैं।
  7. किसी मोबाइल नंबर को रिपोर्ट करने के लिए, संख्या के बाईं ओर स्थित चेकबॉक्स में दिखाई देने वाले विकल्पों (Not My Number or Not Required) में से किसी एक पर क्लिक करें।
  8. अंत में सूचना बटन पर क्लिक करें।
    इस तरह आप अपना नंबर बंद कर सकते हैं।

Sanchar Saathi Portal’s Service Related Important Links

चोरी या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए उपयोगी लिंक
💻ऑफिसियल वेबसाइट लिंक @sancharsaathi.gov.in 
🔐चोरी/गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए लिंक यहाँ से करें 
🔍आपके नाम से कितने नंबर चल रहें है पता लगाने के लिए लिंक यहाँ क्लिक करें 

FAQs About Sanchar Saathi Portal

Q. 1. संचार साथी पोर्टल कब शुरू हुआ?

Ans: 16 मई 2023 को संचार साथी पोर्टल शुरू हुआ |

Q.2. संचार साथी पोर्टल की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

Ans: भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने हाल ही में संचार साथी पोर्टल शुरू किया है।

Q.3. संचार साथी पोर्टल को बनाने का क्या उद्देश्य है?

Ans: पोर्टल का मुख्य उद्देश्य चोरी या खोए हुए मोबाइलों को ब्लॉक करना है।

Q.4. संचार साथी पोर्टल से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढें?

Ans: पूरी प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में बताई गई है, इसलिए पोस्ट को पढ़ें।

Q.5. संचार साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

Ans: संचार साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट  https://sancharsaathi.gov.in/ है।



WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment